कुंभ राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभकारी रहेगा। आज आपकी आमदनी में तेजी से बढ़ोतरी होगी। आज आप स्वयं को आर्थिक रूप से संतुष्ट महसूस करने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी संतुष्ट व प्रसन्नचित्त महसूस करेंगे। मन प्रफुल्लित एवं खुश रहेगा। कारोबार में दिनमान बढ़िया बीतेगा। आपके सभी प्रयास सफल हो रहे है एवं कार्यों को लेकर की गई मेहनत रंग लाएगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें करेंगे जो आपके रिश्ते को प्रगाढ़ बनाएगा, साथ ही आपके मध्य भरोसा एवं प्रेम भाव विकसित होगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आप आज के जीवन को हंसी खुशी के साथ बिताएंगे। पारिवारिक माहौल सामान्य ही रहने वाला है। आपके जीवनसाथी की ओर से घर-परिवार की खुशहाली को बढ़ाने के लिए नई-नई तरकीब आजमाई जा सकती है।
मीन राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मान मध्यम रूप से फलदाई रहेगा। आज आप अपने कार्य में काफी व्यस्त रहेंगे जिसमे आप की ऊर्जा भी काफी खत्म होगी। आप स्वयं को थका हुआ महसूस करेंगे, दिनभर की व्यस्तता आपके शारीरिक शक्तियों को प्रभावित करेगी। घर-परिवार में किसी विशेष तथ्य को लेकर विचार-विमर्श की स्थिति बनी हुई है जिसमें आपकी राय सभी के लिए मायने रखती हैं। अतः सोच समझकर ही अपनी बातों को रखें। घर के किसी जन की सेहत बिगड़ सकती हैं, किसी बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति कमजोर बनती जा रही है, अतः अपने घर-परिवार के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को भिन्न-भिन्न प्रकार की अनेकानेक चुनौतियों से जूझना पड़ सकता है, अतः स्वयं को सशक्त बनाए रखें। आत्मविश्वास को खोने ना दे, धर्य एवं हिम्मत से कार्य लें, सब सामान्य हो जायेगा।