तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम फलदाई रहने वाले हैं। आज आप की विदेश यात्रा के योग बन रहे है। आज किसी बड़े व आवश्यक कार्य में सफलता की प्राप्त होगी। जो जातक विदेश में नौकरी हेतु प्रयासरत है, उन्हें नौकरी मिलने के योग बना रहे है। स्वास्थ्य की स्थिति बेहतरीन हो रही है। कार्यक्षेत्र में आपका पूरा-पूरा ध्यान रहेगा, बावजूद इसके मन थोड़ा परेशान रहेगा। आप स्वयं को तनावग्रस्त महसूस करेंगें जिस वजह से आपको कष्टों की अनुभूति होगी। आपको अपने आसपास के जातकों के संबंध में जानकारी का होना अत्यंत आवश्यक है, सभी आसपास के तथ्यों को परखे और समझे, इससे आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। सर्वप्रथम आपको अपने अंदर आत्मविश्वास रखने की आवश्यकता है अन्यथा आप परिस्थितियों के अनुरूप डगमगा सकते हैं । वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते कुछ ठीक नहीं रहेंगे, उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी, हालांकि बावजूद इसके आपके मध्य आपसी समझ व प्रेम की भावना देखने को मिलेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आपके मध्य स्थित अत्यधिक तनाव पूर्ण हो सकती है जो आपके रिश्ते को बुरी तरह प्रभावित करेगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक अपने मन की बातों को अपने प्रियजन से साझा करेंगे जिससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे। आज आपके प्रियजन भी आपके तथ्यों को सुनेंगे एवं समझने का प्रयत्न करेंगे, वे आपके बातों से आपको समझने की भी रखने की चेष्टा में नजर आएंगे जिससे आपके रिश्ते बेहतर ही होंगे। आपको इन सभी तथ्यों को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी रोमांटिक बीतने वाला है, आपके मध्य आज कुछ अलग ही प्रेम भरे एहसास देखने को मिलेंगे। कारोबारियों का दिन बढ़िया रहने वाला है, आपको आपकी मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा। आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास आज रंग लाते हुए नजर आ रहे हैं। आज आपकी आमदनी की स्थिति बढ़िया बनी रहेगी जिस वजह से आपके आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे।
धनु राशि
धनु राशि के जातक आज थोड़ी परेशान दिखेंगे। किसी बात को लेकर आपके मन में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है, आप स्वयं को खुद में ही उलझा हुआ महसूस करेंगे। घर परिवार का माहौल भी कुछ ठीक नहीं है, वाद-विवाद बना हुआ रहेगा। ऐसे में आपको समझदारी बरतने की आवश्यकता है एवं घर परिवार के मसलों को परखते हुए उचित निर्णय लेने की जरूरत है, तभी पारिवारिक माहौल के बेहतर होने के आसार नजर आ सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा हुआ नजर आ रहा है। प्रेम जीवन बिता रहे जातको के मध्य थोड़ी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिससे आपके मध्य किसी बात को लेकर को लेकर तू-तू मैं-मैं हो सकती है। आपको अपने प्रिय जन के क्रोध को शांत करने की चेष्टा करनी चाहिए, ना कि उसका पलट कर जवाब देकर स्थिति को गंभीर बनाने की चेष्टा करनी चाहिए, यह आपके रिश्ते हेतु ठीक नहीं है। आज आपके आर्थिक मसलों को लेकर दिन सामान्य ही बना रहने वाला है। स्वास्थ्य की स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर होती नजर आ रही है। कारोबार में आपका आज का दिन बढ़िया ही रहने वाला है, आपको मेहनत करते रहने की आवश्यकता है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...