मेष राशिफल
मेष जातकों के लिए आज का दिन बेहतर है। व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ के योग हैं। कारोबार के संबंध में कहीं बाहर छोटी-मोटी यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए बढ़िया साबित होगी। इससे ना सिर्फ आपके लाभ के योग बन रहे हैं, अपितू नये संपर्क भी बढ़ेंगे जो भविष्य हेतु किसी विशेष कार्य में सफलता दायक हो सकता है। आज आपका कार्यक्षेत्र में मुनाफा भी आज अच्छा रहेगा, इसके अतिरिक्त आज आपके मान-सम्मान व पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। अचल सम्पत्ति में इजाफा हो सकता है। आप आभूषण अथवा जमीन आदि के क्रय में अपना धन लगा सकते हैं। आज के इस शुभ दिन में किया हुआ अथवा सोचा हुआ कार्य शीघ्र ही शुभ परिणाम देगा। आपके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के आसार हैं, नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है। कार्यभार से थकान का अनुभव होगा। पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
वृषभ राशिफल
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम है। आपके निजी जीवन में भागदौड़ एवं व्यस्तता रहेगी। घर-परिवार एवं कारोबार की ओर से आपको अचानक ही नई-नई और भिन्न भिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां मिल जाएंगी आपके व्यवसायिक शत्रु परास्त होंगे, उनकी हलचल का आपके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। संपत्ति संबंधी किसी बड़े लेन-देन को अभी टाल दें, आर्थिक मामलों को लेकर दिन थोड़ा संजीदा है। हालांकि आज आपके अचानक कही से धनार्जन होगा। संतान की चिंता तथा तनाव मानसिक तौर पर बना रहेगा, आप उनके कैरियर एवं पढ़ाई को लेकर गहन-चिंतन विचार-विमर्श में डूबे नजर आएंगे। आज भाग्य आपका साथ देगा, बीते दिन जिन लाभों से आप वंचित रह गए हैं, उन्हें पाने का समय है। धर्म स्थल की यात्रा का विशेष योग बन रहा है। महत्वपूर्ण कार्यो को आज पूर्ण कर पाएंगे। धन लाभ की संभावना है। आप आज शारीरिक और मानसिक रूप से उत्साहित रहेंगे।
ये भी पढ़ें: आज का दैनिक पंचांग 15 जुलाई 2020
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि के जातकों का दिन फलदायी रहेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा, वहीं आज शत्रुओं द्वारा रचे षड्यंत्र से सचेत रहकर बचने की आवश्यकता है, वे आप के विरुद्ध अनेकानेक कदम उठा रहे हैं जो आपके लिए कई क्षेत्रों में घातक साबित होगा। किसी बड़े काम अथवा कोई विशेष निर्णय लेने से बचें, अगर अत्यंत ही आवश्यक हो तो विशेषज्ञ अथवा घर के बड़े-बुजुर्गों से परामर्श कर पूर्ण रूप से पहले स्वयं संतुष्ट हो जाए, तभी किसी तथ्य पर कार्य आरंभ करें। अपनी प्रिय को वस्तुओं को संभाल कर रखें, आज कोई चीज गुम हो सकती है। नए संबंध बनाने से पहले गंभीरता से विचार कर लें, परिवार में अशांतिपूर्ण वातावरण हो सकता है। धार्मिक कार्यो में वृद्धि होंगी, दिन की शुरुआत भक्ति भाव से प्रारम्भ होगी। घर-परिवार में किसी समारोह की रूपरेखा बनेगी। संभवत यह धर्म-कर्म से जुड़ा हो। किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। अनाज व्यापार में निवेश से लाभ होगा।
कर्क राशिफल
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में आनंद का वातावरण छाया रहेगा जो आपको आंतरिक तौर पर प्रसन्न करने का कार्य करेगा। आप घर परिवार के सदस्यों की खुशी को दूर से ही पढ़कर मन ही मन प्रसन्न होंगे। आज अटके सरकारी कार्य संपन्न होंगे। नए कार्यों का आयोजन सफल होगा। आपके किसी अपने की गलती के वजह से प्रतिष्ठा को हानि पहुंचने की सम्भावना है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न हो सकती है। अपने सभी अपनों पर भरोसा रखना सही है किंतु उनके द्वारा की जा रही आपके प्रतिकूल गतिविधियों को नजरअंदाज करना किसी भी दृष्टिकोण से ठीक नहीं है, सतर्क रहें, परिस्थितियों को परखने का प्रयत्न करें। आज आपके किसी से विवाद-क्लेश आदि संभव है, अतः दूसरों के झंझटों में न पड़ें। चित्त शुद्ध रहेगा तथा अच्छे विचारों से मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार में नए लाभदायक संपर्क होंगे।
सिंह राशिफल
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आपको अपने दिमाग को चालू रखना होगा, सुस्ती से कुछ भी हासिल नहीं होगा। आज आपके लगभग सभी कार्यो में विलंब होगा जो आपके मूड को किरकिरा कर सकता है। इन दिनों की जा रही आपकी मेहनत को सार्थक होने में समय लगेगा। आपकी नौकरी में ट्रांसफर के योग बन सकते हैं। आपका यह ट्रांसफर आपके लिए लाभकारी ही साबित होगा। अचल संपत्ति के मामले में दिन अनुकूल रहेगा। किसी नये घर में गृह प्रवेश लें सकते है। प्रेम प्रसंगों के लिए आज का दिन अधिक अनुकूल नहीं है, इसलिए अपने प्रेमीजन को रुष्ट न करें। स्तिथि सामान्य रखने का अपनी ओर से पूरा प्रयत्न करें। आर्थिक मामले यथावत रहेंगे। व्यवसाय में मंदी रहेगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए दिन खुशियों से भरा भरा रहेगा, जीवनसाथी का सहयोग एवं प्रेम हौसला देगा।
कन्या राशिफल
कन्या राशि के लिए आज का दिन प्रेमप्रसंगों के मामले में बहुत अच्छा रहेगा, रिश्तो में नजदीकियां बढ़ेगी। कारोबार में नई तकनिकी का प्रयोग सफल और लाभकारी रहेगा। आपके जरूरी कार्य आज समय पर पूरे होंगे। शिक्षा में सफलता मिलेगी, आज के दिन शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन अत्यंत ही शुभकारी है, आपका अपने लक्ष्य के प्रति मेहनत काफी अधिक बढ़ जाएगी, आप अपनी पढ़ाई को लेकर अपने अंदर समर्पण का भाव जागृत कर रहे हैं। आज आपको संतान क सुख मिलेगा और उनसे आपको संतुष्टि मिलेगी। आज आप अपने कार्यकुशलता से लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा जो दिन ढलते-ढलते सामान्य हो जाएगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
ये भी पढ़ें: कलावा का धर्मों में क्यों है विशेष महत्व
तुला राशिफल
आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा। आज सावधान रहकर कार्य करने का दिन है। अपनी निजी जिंदगी में दूसरों को दाखिल न करें वरना दिक्कतें आ जाएगी। अपने रहस्य दूसरों को न बताएं। कोशिश करें कि व्यर्थ के तर्क-वितर्क से दूर रहें। पारिवारिक मतभेदों के कारण आज विवाद संभव है, परिवार में आपकी अहमियत कम होगी और आपकी भावनाओं को नजरअंदाज किया जाएगा। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। अपनी सेहत का भी आज ख्याल रखें, स्वास्थ्य के मामले में दिनमान कुछ ठीक नहीं है। इन दिनों आप कम से कम घर से बाहर निकले, तत्कालीन परिवेश दिन-प्रतिदिन भयावह होता जा रहा है। चारों तरफ संक्रमण, रोग आदि का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, आत्म सुरक्षा स्वयं के ही हाथों में है। माताजी से संबंध बेहतर बनाए रखने की चेष्टा करें, वे आज आपसे किसी तथ्य को लेकर अधिक रुष्ट हो सकती हैं।
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातको को आज कहीं किसी यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिसमे आपको अपनों का साथ गजब की ख़ुशी देगा। यह यात्रा छोटी एवं आसपास की ही होगी, फिर भी यह आपके लिए आनंददायक और यादगार रहेगा। वहीं व्यापारिक तौर पर लाभ के योग हैं। कार्यक्षेत्र में दिन अनुकूल रहेगा और आपके सहकर्मी भी आपके साथ रहेंगे। सहकर्मियों के साथ आप का बढ़ता तालमेल आपको नेतृत्व क्षमता प्रदान कर सकता है। आप उनके साथ घुलमिल कर किसी विशेष योजना पर कार्य कर सकते हैं। आर्थिक व्यय की स्तिथि सामान्य रहेगी। आज आपका मन प्रसन्न एवं तनाव मुक्त रहेगा। घर-परिवार में खुशहाली बरकरार रहेगी। जीवनसाथी का साथ मिलेगा और आपका प्रेम भी बढ़ेगा। इसके अलावा प्रेम जीवन में भी आज खुशहाली बरकरार है, आपको अपने प्रेमीजन के साथ समय व्यतीत करने का बड़ा अवसर प्राप्त होगा। सेहत की स्तिथि सामान्य रहेगी।
धनु राशिफल
आज आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, अतः निवेश आदि सोच-समझकर ही करें। जहां एक सही निर्णय करेगा आपको मालामाल, तो वहीं आपका आज लिया हुआ एक गलत निर्णय आपको भारी नुकसान दे सकता है। कारोबार के लिए आज का दिन सतर्कता बरत कर आगे बढ़ने का है। आप आज यह भी ध्यान रखें कि पारिवारिक सदस्य और सहकर्मियों के साथ मनमुटाव ना हो, अन्यथा अपनों को दूर होता देख आपका मन उदास हो जाएगा। माता जी का आपको प्रेम एवं वात्सल्य प्राप्त होगा जो मानसिक शांति पहुंचाने का कार्य करेगा। आज आप ईश्वर की आराधना, जाप और आध्यात्मिकता में अपना समय देकर स्वयं को शांति का अनुभव कर प्रसन्न रहने की चेष्टा करेंगे, यह तरीका आपके मन की शांति बरकरार रखने में कारगर रहेगा। किसी नजदीकी तीर्थ स्थल के धार्मिक यात्रा के भी योग बन रहे हैं।
मकर राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम है। आज कानूनी मामलों में उलझ सकते हैं, आपकी यह उलझन सामाजिक तौर पर उत्पन्न होंगी जिसे समाप्त करने हेतु आप काफी हाथ पाव मारेंगे। वहीं आर्थिक मामले से जुड़ी पुरानी समस्या का समाधान प्राप्त होगा। कारोबार में नई तकनीकी का लाभ मिलेगा। आपका दिन खर्चों के मामले में कमजोर रहने वाला है, आप अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं पर खर्च करेंगे। अपने व्यक्तित्व में कुछ बदलाव लाने का प्रयत्नन करेंगे। यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा, इससे ना सिर्फ बाहरी परिवर्तन होगा, अपितु आपके अंदर भी एक अलग ही आत्मविश्वास परिलक्षित होगा। पारिवारिक जीवन काफी अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी, प्रेमी जन से अपने दिल की बातें साझा करेंगे। संतान से भी सुख मिलेगा, आपकी संतान भी आप से प्रफुल्लित रहेंगी।
कुम्भ राशिफल
किसी के विषय मे अपनी राय देने से बचें। आपसे ईर्ष्या करने वाले आज आपको प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, आप किसी पर भरोसा न करें। आपके लिए यह अत्यंत घातक सिद्ध हो सकता है। कारोबार में विवेक का प्रयोग लाभ का प्रतिशत बढ़ाएगा। धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी। मानसिक तनाव अनावश्यक खर्च दे सकता है। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, अतः सेहत का ख्याल रखें। संभव हो तो प्रवास टाल दें। तत्कालीन परिवेश प्रवास तो दूर यात्रा हेतु भी ठीक नहीं है, वर्तमान में दिन-प्रतिदिन रोग, संक्रमण आदि बढ़ रहा है जो आपको एवं आपके स्वजनों को आपके प्रति चिंतित करेगा। इससे बेहतर है कि आप घर ही रहे एवं अपना तथा अपने अपनों का ख्याल रखें। योग व ध्यान के माध्यम से स्वयं को स्वास्थ्य एवं शांत रखने की कोशिश करें। पिता का परामर्श आपके लिए लाभकारी साबित होगा।
मीन राशिफल
आज का दिन आपके लिए अत्यंत ही शुभकारी है। आज आपके सभी कार्य तीव्र गति पकड़ेंगे। आप भी स्वयं को कार्यक्षेत्र में अधिक फुर्तीला रखेंगे। जोश, उत्साह आपके अंदर भरा-पूरा है जिस वजह से सभी कार्य सुगमता पूर्वक शीघ्रता से होंगे। आपकी सभी मनचाही मुराद पूरी होगी लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे, शारीरिक कष्ट संभव है। कार्यों में खुद को इतना लीन न कर ले कि स्वयं का भी ख्याल ना रहे। आज इस बात का भी ध्यान रखें कि अपने कार्य को पूरा करने के लिए दूसरों से अपेक्षा सदैव सार्थक को यह आवश्यक नहीं है। इसलिए अपने कार्य के विकास हेतु किसी अन्य से अपेक्षा ना करें। मन प्रसन्न रहेगा। कार्य में मन लगेगा एवं सफलता मिलेगी। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों के प्रयास आज असफल हो सकते हैं, निराश ना हो, कोई नया प्रयोजन आपको सार्वजनिक क्षेत्र में लाभऔर प्रसिद्धि दिलाने के योग बना रहा है।