मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आज आप स्वयं को मानसिक रूप से काफी तनावग्रस्त महसूस करेंगे । किसी तथ्य को लेकर आपके मन में अनेकानेक प्रकार के विचार उत्पन्न होंगे जो आपके मन को विचलित करेगा। आज आप स्वयं को काफी अकेला महसूस करेंगे, साथ ही तत्कालीन परिस्थितियों से बाहर आने हेतु प्रयत्न करेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ रोमांटिक लमहे व्यतीत कर सकते हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आज आपको अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों में आज आपको सफलता की प्राप्ति के आसार नजर आ रहे हैं।
कुंभ राशि
आज आपके खर्च में अचानक काफी बढ़ोतरी हो सकती है, आपके हो रहे खर्च फिजूल के तथ्यों पर हो सकते हैं जिनकी कोई आवश्यकता नहीं होगी। इस वजह से आप स्वयं को काफी चिंतित महसूस करेंगे। दिन आर्थिक पक्ष के लिए तनाव देने योग्य साबित होगा। आज का दिन आपका काफी उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। स्वास्थ्य के मामले में दिन कुछ ठीक नहीं है। आपके मानसिक तनाव का असर आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त कहीं चोट आदि के लगाने के भी आसार हैं। वहीं आमदनी की स्थिति भी ठीक ठाक बनी रहेगी। कारोबार में आपको ध्यान केंद्रित कर कार्य करने की चेष्टा करनी चाहिए, तभी आप कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का गृहस्थ जीवन सामान्य सा बना रहने वाला है जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक अपने रिश्ते को लेकर काफी खुश रहेंगे। आज आप अपने प्रियजन से अपने मन की बातें भी साझा करेंगे एवं विवाह संबंधित वार्तालाप भी कर सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है, किंतु आमदनी के साथ साथ आप के खर्च बने रहेंगे जिस वजह से आपके आर्थिक हालात बहुत बेहतर होने के आसार नहीं है। किंतु आप अपनी आर्थिक स्थिति से स्वयं को खुश व संतुष्ट महसूस करेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के मध्य किसी तथ्य को लेकर गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। आज आपको ससुराल पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, आप अपनी ओर से ससुराल पक्ष से संबंधों को बेहतर बनाने हेतु प्रयत्नशील नजर आएंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। कारोबार में भी आज आपको बढ़िया परिणाम की प्राप्ति होगी।