धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने घर में अपनी बादशाहहत को बरकरार रहने में लगे रहेंगे। आप अपने घर परिवार में किसी के भी जन के जीवन से जुड़े लिए जाने वाले विचारों व फैसलों पर अपनी नजर व परख रखेंगे एवं उन विचार में अपनी सोच को शामिल कर निर्णय सुनाएंगे। आपसे घर में सभी दबी हुई आवाजों में बात करेंगे, इससे घर का माहौल प्रतिकूल होगा। स्वयं को मानसिक तनाव से दूर रखने की चेष्टा करें। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन प्यार और रोमांस से भरा पूरा रहने वाला है, अपने जीवनसाथी के साथ खुशनुमा लम्हे बिताएंगे। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिनमान ठीक-ठाक ही रहने वाला है, आज आप के मध्य किसी बात को लेकर दोहरे विचार उत्पन्न हो सकते हैं किंतु बाद में सामंजस्य बन जाने की संभावना है। कारोबार के मामले में आज का दिन आपके लिए काफी हद तक निराशाजनक रहने वाला है, अतः आपको अपने कारोबार को लेकर गहन चिंतन करना पड़ सकता है। आज आपके मन को भी किसी प्रकार की ठेस पहुंच सकती है।
मकर राशि
रचनात्मक कार्यों की ओर मन अग्रसारित होगा। आप लेखनी, गायन, वादन आदि जैसे कार्यों में अपना समय देंगे। संभवत किसी नये रचनात्मक कार्य को करेंगे जिससे आपके स्वजन आपकी खूब सराहना करेंगे। आपके समक्ष अनेकानेक चुनौतियां भी आ सकती हैं। किंतु धैर्य धरें, हौसले रखें। कार्यक्षेत्र में व्याकुलता एवं तत्परता बरतने से कोई लाभ हासिल नहीं होगा। आज आपका भाग्य आपके साथ हैं जिस वजह से आपके कई अटके हुए कार्य भी बन जाएंगे। पारिवारिक मुद्दों को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं जिसमें स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा। शैक्षणिक क्रियाकलाप में आप किसी विशेष उपलब्धि को प्राप्त कर सकते हैं। सेहत के मामले में दिनमान ठीक नहीं है, मौसम का प्रभाव आप पर अपना असर दिखा सकता है। सर्दी-जुकाम, बुखार आदि अधिक से आप ग्रसित हो सकते हैं, अतः अपना तथा अपने अपनों का ख्याल रखें। घर के बड़े-बुजुर्गों के प्रति विशेष ध्यान दें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों का आज दोपहर तक कार्यक्षेत्र में मन लगा रहेगा, वहीं दोपहर के बाद मानसिक भटकाव की स्थिति उत्पन्न होगी। आप अपने कार्यक्षेत्र से शीघ्र उब जाएंगे जो आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। यह आपकी दैनिक दिनचर्या को भी प्रभावित करेगा। आज आपको कुछ अप्रत्याशित धन लाभ होने की संभावना है। घर-परिवार में बड़े-बुजुर्गों को आपके सहयोग की आवश्यकता है, उनकी मदद करें एवं अपने कार्यक्षेत्र में भी उनकी सलाह परामर्श लें। यह आपके लिए नए मार्ग प्रशस्त कर सकता है। पारिवारिक जीवन सामान्य ही रहेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिनमान कुछ ठीक नहीं है, आपके बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी रहेगी। छोटी सी बात को अधिक हवा ना दें अन्यथा यह बड़ी समस्या बन सकती है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा। कारोबार में जोखिम भरे कार्यों को ना करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है। आप स्वयं को शारीरिक व मानसिक तौर पर कमजोर महसूस करेंगे। आज आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होगी, जबकि दूसरी तरफ आपके आमदनी में बढ़ोतरी होने के आसार नजर नहीं आ रहे है। अर्थात आपकी आमदनी की स्थिति सामान्य से बनी रहने वाली है। अतः आपको अपने आर्थिक तथ्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कारोबार में आज आपके समक्ष अनेक प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में अधिक संभल कर रहने की आवश्यकता है, संभवतः सहकर्मचारियों में किसी से वाद-विवाद आदि के हो जाने की आशंका है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन प्रेम से भरा रहेगा, जबकि वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए दिन खुशियों से भरा ही रहने वाला है। आज आपका धार्मिक क्रियाकलाप पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यों में खूब मन लगेगा।