धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा। आज आपकी सेहत की स्थिति में सुधार आने वाला है। आपके स्वास्थ्य की स्थिति की बेहतरी की वजह से आप स्वयं को तरोताजा प्रसन्नता महसूस करेंगे। आपका मन भी खुश रहेगा। कारोबार के प्रति आपका ध्यान केंद्रित रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बढ़ चढ़कर अग्रणी भूमिका निभाएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों का आज का दिन प्रेम और रोमांस से भरा पूरा रहेगा, आपके रिश्ते बेहतर होंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके प्रियजन आपके प्रति किसी तथ्य को लेकर विरोध जाहिर करेंगे। ऐसे में आपको समझदारी व प्रेम से कार्य लेने की आवश्यकता है अन्यथा आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। प्रियजन के गुस्से पर प्यार से काबू पाने की चेष्टा करें। आज आपको आपके भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, भाग्य के बुलंद सितारों की वजह से कई कार्य शीघ्रता से बन जाएंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। आप के खर्च में बढ़ोतरी हो रही है। किसी बात को लेकर आपके ऊपर मानसिक तनाव भी बना हुआ रहेगा जिसमें आज और भी अधिक वृद्धि होगी। स्वयं पर भरोसा रखें, तभी समस्याओं का समाधान हो पाएगा। आत्मविश्वास का होना व्यक्ति के लिए सर्वोपरि होता है। कारोबर में आपका आज का दिन मान ठीक-ठाक रहेगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, तभी आप बेहतर कर पाएंगे अन्यथा आपकी मेहनत व लगन का परिणाम भी शून्य ही आएगा। आज के दिन किया गया निवेश आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन सामान्य बना रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे जातकों के मध्य खुशहाली आएगी। आपको आपके प्रियजन की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन भी प्रसन्नता से झूम उठेगा।
कुंभ राशि
कारोबारी तौर पर आपका आज का दिन मान काफी बढ़िया रहने वाला है। हालांकि जैसे-जैसे दिन बढ़ता जाएगा, आपकी परिस्थितियों में नकारात्मक परिवर्तन परिलक्षित होने लगेगा। शाम ढलते-ढलते आपके खर्च में अचानक काफी वृद्धि हो सकती है, इस पर आप को नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा, आपके जीवनसाथी की बुद्धिमता एवं समझदारी पारिवारिक संबंधों को बेहतर बनाने का कार्य करेगी जिससे आपके पारिवारिक संबंध तो बेहतर होंगें ही, साथ ही आपके मन में आपके जीवनसाथी के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना विकसित हो जाएगी। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आज आप अपने प्रियजन के साथ कुछ बढ़िया खुशनुमा लमहे व्यतीत कर सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा। आपका पूरा-पूरा ध्यान कार्यक्षेत्र की ओर लगा रहेगा। आपकी लगन व मेहनत के बदौलत ही आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी जिससे आपके आर्थिक हालात सुधरेंगे। आज आपके खर्च में भी स्थिति सामान्य से भी कम की बनी रहेगी जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा। आज आपके विरोधी आपके विरुद्ध साजिशों का जाल बुनेंगे, किंतु वे आप की बुद्धिमता, समझदारी व आत्मविश्वास की वजह से अपने जाल में स्वयं ही फस जाएंगे। आप अपने विरोधियों के ऊपर भारी पड़ेंगे। कारोबारी स्तर पर आज आपको बढ़िया परिणाम की प्राप्ति होगी जिससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सामान्य बना रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे जातकों के रिश्ते पहले की अपेक्षा और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे।