मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आर्थिक मसलों में आप लाभ में रहेंगे, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। घर परिवार की आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा अधिक सुदृढ़ होगी। आज पारिवारिक संबंधों में प्रेम की भावना देखने को मिलेगी। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आज आपका मन बार-बार गहन चिंतन में डूब सकता है, आपका ध्यान अचल संपत्ति से जुड़े तथ्यों की ओर खिंचा चला जाएगा। कारोबार में आप अपनी बौद्धिकता का उचित इस्तेमाल करते हुए समझदारी से कार्यों को अपने अनुकूल कर लेंगे। वहीं कोशिश करें कि आज किसी भी तरह के वाद-विवाद में ना पड़े अन्यथा यह आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन अच्छा रहेगा। जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, आप अपने प्रिय जन के साथ स्वयं को काफी खुशहाल महसूस करेंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके मानसिक तनाव समाप्त होंगे, साथ ही आपके स्वास्थ्य की स्थिति भी बढ़िया बनेगी। आप स्वयं पर ध्यान दें, तभी आप अपने हालात को बेहतर कर पाने में सक्षम बन पाएंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, आपके रिश्ते में प्रेम परिलक्षित होगा, आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने हेतु पारिवारिक जनों से वार्तालाप भी कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का गृहस्थ जीवन काफी खुशहाल रहने वाला है, आप आज के दिन को खूब एंजॉय करेंगे। कारोबार में स्थिति बेहतर बनेगी, लेकिन आपको अपनी ओर से और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक ठाक सा रहने वाला है। आज आप के खर्च में अचानक काफी बढ़ोतरी होगी जो आपके लिए समस्याओं का सबब बन जाएगा। आज आप अपने खर्च को लेकर मानसिक तौर पर चिंतित नजर आएंगे। आमदनी भी बहुत बेहतर नहीं होगी, सामान्य तौर पर आमदनी की स्थिति ठीक-ठाक बनी रहेगी। वहीं कारोबार के मामले में आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपके पुराने अनुभव व बौद्धिकता की बदौलत आप कोई बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आपके रिश्ते में कड़वाहट बरकरार रहेगी, आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य सा बना रहने वाला है।