कर्क राशि
आप अपने कार्यक्षेत्र में अपनी अन्य जिम्मेदारियों को लेकर भाग्य पर आश्रित नजर आ रहे हैं जो ठीक नहीं है। भाग्य के भरोसे रहकर आप अपने लिए ही मुसीबत बना कर रहे हैं। आज आपके कुछ कार्य बनते-बनते रह जाएंगे। आपके खर्च में थोड़ी बढ़ोतरी होगी जिस वजह से आपका ध्यान उसी ओर बना रहेगा। आप आर्थिक मसलों को लेकर थोड़े चिंतित नजर आएंगे। कार्य क्षेत्र में बढ़ रही जिम्मेदारियां आपके कारोबार की स्थिति को बेहतर बनाएंगी। इसको लेकर आप तनावग्रस्त होने की बजाय इसे एक मौका मानते हुए बेहतरीन प्रदर्शन देंगे जो आपके लिए अत्यंत ही फायदेमंद साबित होगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा, साथ ही प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का भी आज का दिन अच्छा ही कटेगा।
ये भी देखें: शुक्रवार के उपाय जो बढ़ाएंगे धन-दौलत
सिंह राशि
किसी तथ्य को लेकर आपके मन में तनावपूर्ण स्थिति बनी रहेगी। आपकी मानसिक तनाव का असर आपकी सेहत पर भी दिखेगा। आप स्वयं को शारीरिक तौर पर भी अस्वस्थ महसूस करेंगे। इन सभी का प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र व अन्य पारिवारिक जिम्मेदारियों पर भी स्पष्ट दिखेगा। कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या के उत्पन्न होने के आसार नजर आ रहे हैं। कारोबार पर अपना ध्यान केंद्रित करने की चेष्टा करें। अगर आपकी सेहत की स्थिति अधिक बिगड़ गयी हो और आप स्वयं को ठीक महसूस न कर रहे हो तो कार्यों को विराम देकर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आज आप अपने मन की इच्छाओं की पूर्ति हेतु कोई गैरकानूनी नकारात्मक मार्ग ढूंढ सकते हैं, हालांकि ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा। बाद में आप इस तथ्य को लेकर पछताएंगे। आज आप के खर्च में बढ़ोतरी होगी किंतु खर्च के साथ साथ आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने जा रही है, इस वजह से आप आर्थिक मसलों को लेकर अधिक चिंतित नजर नहीं आएंगे। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी प्राप्त होगी।
कन्या राशि
कारोबारी जातकों का अपना पूरा ध्यान कार्यक्षेत्र की ओर लगा रहेगा, आप अपने कारोबार के विस्तार हेतु नई नई नीतियां बनाएंगे एवं उस पर काम करेंगे जो आपके लिए लाभकारी भी साबित होगा। आज आप नए-नए लोगों से मुलाकात कर अपने कार्यक्षेत्र के विस्तार व अपनी प्रोन्नति हेतु रणनीति बनाएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है, जीवनसाथी आपके लिए कुछ बेहतरीन कार्य करेंगे जिससे आपका मन अत्यंत ही प्रफुल्लित रहेगा। आपके जीवन साथी आपको खास महसूस करा कर अपना प्रेम जाहिर करेंगे। आज आपकी आमदनी की स्थिति बढ़िया बनी रहेगी जिससे आपका भी मन प्रफुल्लित रहेगा। आज आपको कार्यक्षेत्र में अपनी बौद्धिकता का उचित इस्तेमाल करने की आवश्यकता है, तभी आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। कुल मिलाकर दिन बढ़िया ही रहेगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...