राशिफल 5 अगस्त 2020, इन राशि वालों पर बरसेगी गणपति की कृपा

Aaj ka Dainik Rashifal 5 August 2020 Horoscope Today in Hindi

मिथुन राशिफल

दिन चुनौती पूर्ण हो सकता है। जोखिम से भरे कार्यों में हाथ लगाने से बचे। दिनमान आपके अनुकूल नहीं चल रहे है, नुकसान होने की संभावना है। आज के दिन किया गया निवेश आपके लिए ठीक नहीं है, कहीं भी धन लगाने से पूर्व पूरी जांच परख करें। आज बिना मतलब किसी से वाद-विवाद ना करें, अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। क्रोधवश हर किसी से फिजूल का झगड़ा मोल ना लें, यह आपके लिए भविष्य में समस्या उत्पन्न कर सकता है। किसी के बहकावे में ना पड़े। अपने मन पर लगाम कसे, आपके ऊपर किसी चीज का लोभ हावी हो सकता है। किसी भी उल्टे-सीधे कार्य को करने से बचें। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन खुशियों से भरा है, आपको जीवनसाथी का प्रेम प्राप्त होगा, एक-दूसरे के साथ यादगार लम्हे व्यतीत करेंगे। घर-परिवार में किसी छोटे-मोटे पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। संतान आपसे नाराज रह सकती है, उसे आपके क्रोध का शिकार होना पड़ सकता है।

कर्क राशिफल

आर्थिक मामलों दिन उतार चढ़ाव युक्त है, आज आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आज के दिन निवेश आदि से बचें अन्यथा निवेश आदि सोच-समझकर ही करें। आज आपका एक सही निर्णय आपको मालामाल कर सकता है, तो वहीं आपका आज के दिन लिया गया एक गलत निर्णय आपको भारी नुकसान भी दे सकता है जो आपको दीर्घकालिक समय तक पीड़ित कर सकता है। अतएव आर्थिक मामलों में फूंक-फूंक कर कदम रखें। अपना व अपने अपनों का ध्यान रखें, मौसम एवं वातावरण का दुष्प्रभावी है जो आपके स्वजनों को पीड़ित कर सकता है। पारिवारिक सदस्य और सहकर्मियों के साथ मनमुटाव आदि हो सकता है। स्वजनों को स्वयं की वजह से दुखी होता देख मन उदास रहेगा। मन धर्म-आध्यत्म की ओर अग्रसारित होगा। जप और आध्यात्मिकता द्वारा आपको शांति का अनुभव होगा, यह आपके मन की शांति तथा आत्मिक शांति को बरकरार रखने में कारगर रहेगी।

सिंह राशिफल

सिंह राशि के जातकों के जीवन में समय की प्रधानता रहेगी। आप कार्यों को समय से पूर्व करने की चेष्टा में लगे हुए नजर आएंगे, आपके किसी भी काम में जल्दबाजी बरतने से सफलता पर आंच आ सकती है। अतः विचार करके फूंक-फूंक कर कदम रखें। आप समय से आगे निकलने की कोशिश न करें चूँकि समय से पूर्व आपका कोई भी काम नहीं बनेगा। इसलिए सब्र रखकर अपनी बारी का इंतजार करें। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन आनंददायक है, घर-परिवार के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। दोपहर के बाद आप स्थितियों में प्रतिकूलता का एहसास करेंगे। आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहे, सेहत खराब हो सकती है। घरेलू या किसी अन्य काम में आकस्मिक खर्च होने के योग बन रहे हैं। वहीं धन लाभ होने के भी आसार हैं जो आपके मन को प्रसन्न एवं आपकी चिंता को कम कर देगा।

आगे पढ़ें अन्य राशियों का राशिफल...