मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मिले जुले परिणामों वाला रहेगा। कारोबार के मामले में आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। आज आपके सहकर्मियों में से कोई आपके विरुद्ध षड्यंत्र रच रहा है जो आपके कार्य की स्थिति को बिगाड़ने का कार्य कर रहा है, अतः आप इन सबसे बचने का प्रयत्न करें। विरोधियों व सहकर्मियों से आप अपने कार्य क्षेत्र को लेकर अधिक सतर्क हो जाएं एवं पूरे ध्यान के साथ कार्यक्षेत्र को बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत रहें। आज आपके स्वास्थ्य की स्तिथि कुछ ठीक नहीं रहेगी जिससे आपका मन भी कारोबार में नहीं लगेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन ठीक ही रहने वाला है, आपके जीवनसाथी अपनी ओर से आपके प्रति सेवा भावना प्रकट करेंगे, इससे आपके मन में वैवाहिक संबंधों के प्रति श्रद्धा व विश्वास बढ़ेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आज आप अचल संपत्ति से जुड़े सभी मसलों को अंजाम देंगे, अचल संपत्ति से जुड़े मसलों के कार्य हेतु आज का दिन भी काफी बढ़िया रहने वाला है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए दिन मध्यम रूप से फलदायक साबित होगा। कारोबार में आज आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आमदनी में बढ़ोतरी होगी जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। हालांकि आमदनी के साथ-साथ थोड़े बहुत व्यय भी बने रहेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके रिश्ते में किसी बात को लेकर दरार आ सकती हैं। आप अपने रिश्ते को लेकर थोड़े चिंतित नजर आएंगे, ऐसे में आपको अपनी ओर से पूर्ण समर्पण की भावना दर्शानी चाहिए ताकि रिश्ते में प्रेम स्नेह व त्याग की भावना बनी रहे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन कुछ ठीक नहीं है, आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आज आपको कई कार्यों में घर परिवार के जनों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी, पारिवारिक जनों का सहयोग आपके दिल में पारिवारिक जनों के प्रति एक विशिष्ट स्थान बनाएगा। कारोबार के मामले में दिन सफलता प्रदायक साबित होगा। आज आपको आपकी संतान की ओर से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है जो आपके मन को खुशी एवं स्वजनों के मन को प्रफुल्लित करने का कार्य करेगा। एक तरफ जहाँ आपकी आमदनी अच्छी होगी तो वहीं दूसरी तरफ आपके खर्चों में भी इजाफा होगा, लेकिन इसका आपकी आर्थिक स्तिथि पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। पारिवारिक जीवन में आज किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विवाहित जीवन में आज आप थोड़े चिंता ग्रस्त नजर आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र के मामले में आज आपको घर परिवार का पूर्ण साथ प्राप्त होगा। कुल मिलाकर कार्य संबंधित मामलों में आज आपका दिन कामयाबी से भरा रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए दिन शानदार रहेगा। आमदनी में हो रही बढ़ोतरी आपके एवं आपके स्वजनों के लिए खुशी का कारण बनेगी। घर परिवार के कुछ जनों के दूर होने की वजह से आप स्वयं को अपने पारिवारिक जनों से दूर महसूस कर दुखी होंगे। हो सकता है कि अपने परिवार के उन कुछ खास जनों से लंबे समय तक वार्तालाप भी करें ताकि आप अपने प्रेम भाव को उनके प्रति प्रकट कर पाए। सेहत के मामले में दिन बढ़िया रहने वाला है, आज आप मानसिक तौर भी पर खुश दिखेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन खुशियों से भरा पूरा रहेगा। आज आपकी कमाई में बढ़ोतरी होगी जिससे आर्थिक हालात के सुधरने व सवरने के आसार नजर आ रहे हैं। घर परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा, पारिवारिक जनों का सहयोग आपके मन को भावुक कर सकता है।