कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आज आपकी कमाई में खूब वृद्धि होगी जिससे आपका मन भी काफी प्रफुल्लित रहेगा। आप अपने मन में खुशियां मनाएंगे। आप अपनी खुशियों को अपने प्रियजन के साथ साझा करने हेतु इच्छुक नज़र आएंगे, वे आप को खुश करने हेतु कुछ नया करने की भी सोचेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य किसी तथ्यों को लेकर थोड़ी नोकझोंक हो जाएगी जिससे आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी, हालांकि आप दोनों आपसी समझदारी की बदौलत अपने एक-दुसरे को मनाने में कामयाब होंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको बढ़िया परिणाम मिलेंगे, आपको आपकी मेहनत का सुंदर फल प्राप्त होगा। स्वास्थ्य के मामले में भी दिन बढ़िया रहने वाला है।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया बीतने वाला है। आज आप अपने कार्यक्षेत्र की ओर पूर्ण रूपेण केंद्रित दिखेंगे। आपको आपकी मेहनत का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त होगा जिससे आपका मन काफी प्रफुल्लित होगा। आपकी आमदनी ने खूब बढ़ोतरी होगी, हालांकि आज अपने भौतिक सुख-सुविधाओं की वृद्धि हेतु अनेक प्रयत्न करेंगे। किसी विशेष अथवा नये तथ्यों की खरीदारी भी कर सकते हैं। आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति भी काफी बढ़िया रहेगी। हालांकि आप अपने स्वास्थ्य की बढ़ोतरी को लेकर थोड़ा इतराएंगे, आप दूसरों को स्वास्थ्य के प्रति सजग और सचेत रहने को लेकर सलाह मशवरा भी देंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, आप के रिश्ते काफी बेहतर होंगे। आपके प्रिय जन अपने मन की बातें आपसे साझा करेंगे जिससे आपका मन भी काफी प्रफुल्लित रहेगा एवं आपके मन में भी अपने प्रिय के प्रति प्रेम की भावना जागृत होगी। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन पहले की अपेक्षा काफी बेहतर रहने वाला है, आपके रिश्ते सुधरेंगे एवं स्थिति बेहतर होगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बना सकते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आपके भाग्य के पक्ष मजबूत रहेंगे जिस वजह से आपके सभी कार्य बनते चले जाएंगे। आज आपको लाभ ही लाभ होगा। जिस भी कार्य में हाथ लगाएंगे, सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी। दिन काफी बढ़िया बीतेगा। कार्य क्षेत्र की स्थिति बहुत बेहतर हो जाएंगी, आप उन्नति करेंगे। किसी नये टारगेट या टेंडर आदि के मिलने के आसार नजर आ रहे हैं जो आपके कार्यक्षेत्र की उन्नति हेतु अत्यंत लाभकारी साबित होगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा, आपके रिश्ते में प्रेम की भावना बरकरार रहेगी। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी आपसे प्रफुल्लित रहेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातक आज के दिन को खुशी खुशी व्यतीत करेंगे, आप के रिश्ते भी बेहतर होंगे। घर परिवार में भी चहूँ ओर खुशहाली बरकरार रहेगी। आपके पारिवारिक जनों की ओर से आपको स्नेह एवं सहयोग की प्राप्ति होगी। कारोबारियों के लिए भी दिन काफी लाभप्रद साबित होगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...