धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा। आपका मन अशांत रहेगा, आप स्वयं को मानसिक तनाव के मध्य गिरा हुआ महसूस करेंगे। आपके खर्च में काफी बढ़ोतरी हो सकती है, यह सारी परिस्थितियां आपको अंदर ही अंदर झकझोड़ने का कार्य करेगी। आज आपको कई क्षेत्रों में समस्याओं व चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा तो कुछ मामलों में धन लाभ भी रहेगा। संभावना है कि दोपहर तक परिस्थितियां आपके लिए हितकारी हो जाएं। कारोबारियों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाले हैं, आपके अन्य राज्यों व दूर के इलाकों से कारोबार भी विकसित होंगे जो आपके लिए लाभप्रद साबित होगा। घर परिवार में अचल संपत्ति आदि से जुड़े मसलों को लेकर परिचर्चा हो सकती है। आमदनी के हालात बेहतर होंगे। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के संबंध प्रगाढ़ होंगे। आज आप अपने प्रियजन के साथ घूमने-फिरने, खरीदारी, रात्रि भोजन आदि की योजना बना सकते हैं। आपका निजी जीवन सुख-शांति से बरकरार रहने वाला है, जीवन साथी आपकी कोई विशेष मनोकामना को पूर्ण कर सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आप स्वयं का आत्मिक व बौद्धिक तौर पर विकास करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आप अपने जीवन से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। कारोबारी तौर पर आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आपका पूरा-पूरा ध्यान कार्य क्षेत्र की ओर बना रहेगा। किंतु इन सबके मध्य कोशिश करें कि स्वयं को इधर-उधर की बातों में ना उलझाएं अन्यथा आपके लिए कोई नई समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। आपके उच्च अधिकारी आपको बारीकी से परखने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में आपको अपनी ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। वे आपकी कमी को परखकर आपको ताना सुना सकते हैं। आज आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि की बदौलत आप कार्य में सफलता की प्राप्ति करेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन आपका शांतिपूर्ण बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन उतार चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आज आपके मध्य किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है जो आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकती हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिनमान अच्छा रहने वाला है। आज आपकी पारिवारिक समस्याओं के समाधान निकालने की आसान नजर आ रहे हैं। आपकी सभी पारिवारिक चुनौतीपूर्ण स्थितियों का कोई ना कोई निवारण निकल जाएगा जो आपके मन को शांति प्रदान साबित होगा। कई समस्याओं का सटीक हल भी प्राप्त हो जाएगा। घर परिवार में बावजूद इसके किसी खास जन के मध्य वाद-विवाद व झगड़े की स्थिति बनी रहेगी। ऐसे में आपको अपनी ओर से सावधानी बरतकर ऐसे मसलों से खुद को थोड़ा बचा कर रखने की जरूरत है। कारोबार को लेकर आपका आज का दिन अच्छा रहेगा, आपके द्वारा की गई मेहनत का आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होगा। आज आप किसी खूबसूरत सी जगह पर घूमने फिरने आदि की योजना का निर्धारण कर सकते हैं। आपका निजी जीवन सुखद साबित होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप के मध्य संवाद कायम रहेंगे जो खुशहाली की वजह बनेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभकारी रहने वाला है। भाई बहनों के साथ आपके संबंध बेहतर बनेंगे। दोपहर के बाद आप घर परिवार के कार्यों पर अधिक ध्यान देंगे। पारिवारिक सुख-शांति आपके मन को आत्मिक तौर पर खुश करेगी। कारोबार में आप अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित रखने का प्रयास करेंगे। कुछ जातकों को सफलता की प्राप्ति होगी। जो जातक नौकरी हेतु प्रयासरत हैं, उन्हें भी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। भाग्य पक्ष अनुकूल रहने वाला है जिस वजह से आपके कई कार्य बन जाएंगे। हालांकि इन सबके मध्य आपको अपने क्रोध पर सर्वप्रथम नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है अन्यथा बने बनाए कार्य भी बिगड़ सकते हैं। वैवाहिक जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज संतान की ओर से कोई बेहतरीन खुशखबरी प्राप्त हो सकती हैं।