सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदाई रहेगा। आपके अंदर जोश, उत्साह, उमंग व हौसला देखने को मिलेगा। आप अपने प्रयास के बलबूते पर कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करेंगे और सफलता की प्राप्ति करेंगे। आज आपके खर्च में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे आपके आर्थिक हालात बिगड़ सकते हैं। आज आप स्वयं को मानसिक रूप से काफी हद तक तनावग्रस्त महसूस करेंगे, मानसिक तनाव के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है। कारोबार को लेकर आपका आज का दिन काफी अनुकूल बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन सुखद व बेहतरीन गुजरने वाला है, आपके प्रियजन आपका ख्याल रखेंगे, संभवत वे आपके लिए कोई सुंदर बेहतरीन उपहार आदि भी ले आएं। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा गुजरने वाला है। आपके मध्य प्रेम व खुशहाली बरकरार रहेगी।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन उन्नति प्रदान रहने वाला है। आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपकी आमदनी में भी खूब बढ़ोतरी होगी। आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपके एवं आपके प्रियजन के संबंध के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके मध्य छोटे-मोटे वाद विवाद भी उत्पन्न हो सकते हैं, किंतु उसे आप दोनों ही अपनी समझदारी व प्रेम से सुलझा लेंगे और दिन को और भी अधिक बेहतर व खूबसूरत बनाने का प्रयत्न करेंगे। आप कहीं घूमने-फिरने आदि हेतु भी जा सकते हैं। कारोबार को लेकर आपका आज का दिन काफी बेहतरीन रहने वाला है। आपकी अनुशासनशीलता आपको बेहतरीन लाभ दिलाएगी। वहीं घर परिवार का वातावरण थोड़ा समस्या से भरा हो सकता है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है, आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य के सभी वाद-विवाद आदि के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं जिससे आपके संबंध बेहतर होने के आसार हैं।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन पहले से बेहतर रहने वाला है। आज आप अपने पारिवारिक एवं व्यावसायिक जीवन दोनों के साथ काफी संतुलन बनाकर रखेंगे। आपकी यह संतुलन शीलता आपके सभी संबंधों को बेहतर बनाए रखेगी। आपका आज का दिन काफी बेहतरीन गुजरने वाला है। आप एक तरफ पारिवारिक सुख की अनुभूति करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी हो सकती है। पर वहीं कमाई में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ दूसरी तरफ आपके पारिवारिक खर्च में भी वृद्धि होगी जिस वजह से आपकी बढ़ रही आमदनी का कोई विशेष महत्व नहीं रह जाएगा। हालांकि आज आप किसी अचल संपत्ति की खरीदारी हेतु विचार कर सकते हैं और इस संबंध में पारिवारिक जनों के साथ चर्चा आदि करेंगे। नौकरी पेशा जातकों के स्थानांतरण के योग बन रहे हैं। कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा एवं लाभकारी रहेगा। आज के दिन यात्रा करने से बचने का प्रयत्न करें, यात्रा हेतु दिन बिल्कुल ठीक नहीं है। आज आपको अपने क्रोध पर भी नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है। क्रोध में आकर किसी से वाद विवाद हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन सफलताप्रदायक रहने वाला है। आज आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिसके बलबूते पर कई प्रकार की सफलताओं की प्राप्ति कर सकते हैं। आपका दिन काफी अच्छा गुजरने वाला है। आपके कई लंबे अरसे से अटके हुए कार्य भी पूर्ण हो जाएंगे और आपको ऐसे कार्यों में भी सफलता की प्राप्ति हो जाएगी जो आपको आत्मिक तौर पर संतुष्टि प्रदान करेगा और प्रसन्नता से भर देगा। आपकी कार्यकुशलता व बौद्धिकता आज स्पष्ट रूप से परिलक्षित होगी। आपके उच्च अधिकारी भी आपकी योग्यता की खूब सराहना करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातको को अपने प्रियजन को समझने की आवश्यकता है अन्यथा आपके संबंध प्रभावित हो सकते हैं। उनके मिजाज को परखने का प्रयत्न करें। शादीशुदा जीवन व्यतीत करने जातकों को जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है। आज आपके जीवन साथी आपके लिए कुछ नया भी कर सकते हैं। आपके लिए कोई सरप्राइज आदि प्लान कर सकते हैं या फिर आप कोई सुंदर उपहार भी सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...