तुला राशि
तुला राशि के जातकों को आज कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यह यात्रा आपके लिए सफलता प्रदायक रहेगी। आज आप कहीं धार्मिक स्थल की यात्रा हेतु भी योजनाएं तैयार करेंगे। आपका मन शांत एवं प्रसन्न रहेगा। आपके मन में अनेक प्रकार के सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे। आज आपका ध्यान अपने कार्य क्षेत्र पर भी बना रहेगा। आप अपनी आमदनी की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु अनेकानेक मार्गों पर अपना दिमाग लगाएंगे। कानूनी मसलों को लेकर भी दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है, कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े मसलों में आपका आज का दिन सफलता प्रदायक साबित होने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में खुशहाली बरकरार रहेगी। जबकि वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने-फिरने या खरीदारी करने के लिए बाहर जा सकते हैं। आज आपके खर्च में बढ़ोतरी होगी। स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर रहेगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के मन में किसी मसले को लेकर उथल-पुथल मचा रहेगा जिस वजह से आप थोड़े चिंतित नजर आएंगे। आपके कई कार्य इस चक्कर में बिगड़ भी सकते हैं। कोशिश करे कि तत्वों को लेकर अधिक विचार-विमर्श ना करने लगे अन्यथा आप संकट में पड़ सकते हैं। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन काफी बेहतर रहने वाला है, आज आप अपने जीवनसाथी को प्रसन्न करने हेतु अनेक जतन करेंगे, आपके जीवन साथी आपके प्रयासों को देखकर काफी खुश रहेंगे एवं आपके प्रति प्रेम की भावना भी प्रदर्शित करेंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने प्रियतम से मिलने हेतु प्रयासरत रहेंगे, संभवत आज आपको अपने प्रियजन के साथ संध्या कालीन बेला में समय व्यतीत करने का अवसर भी प्राप्त हो जाए। आज आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
धनु राशि
धनु राशि के जातक अपने कार्य क्षेत्र की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। आज आप अपनी मेहनत व तजुर्बे के बलबूते पर अपने सभी क्षेत्रों को बेहतर बनाएंगे। आपकी आमदनी की स्थिति भी बढ़िया बनी रहेगी। आपके विरोधी आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार के साजिशों के जाल बुनेंगे, परन्तु बावजूद इसके आप अपने विरोधियों पर भारी रहेंगे। आज आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा आदि में भाग ले सकते हैं, या फिर इसकी तैयारी में लीन नजर आएंगे। दांपत्य जीवन शांति व खुशहाली से भरा रहेगा, जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने रिश्ते को लेकर अधिक सजग होने की आवश्यकता है। आपके प्रियजन आपके प्रति पूर्ण विश्वास रखते हैं, अतः आपको उनके भरोसे व उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयत्न करना चाहिए अन्यथा रिश्ते में नकारात्मकता उत्पन्न हो सकती है। स्वास्थ्य की स्थिति आज बढ़िया रहेगी। कार्य क्षेत्र में भी आपको आज सफलता की प्राप्ति हो सकती है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...