सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपका दिन आपके अनुकूल बना रहेगा। आज आप अपने स्वजनों की बात और विचारों को भी काफी महत्व देंगे और उन्हें समझ कर अपने जीवन में सकारात्मक तथ्यों का अनुसरण करेंगे। आपके सभी पारिवारिक जनों व अन्य जनों के साथ भी संबंध प्रगाढ़ होंगे। कारोबार को लेकर आपका दिन बढ़िया रहने वाला है, आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास बेहतर रंग लाएंगे। आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। नौकरी पेशा जातकों के स्थानांतरण के आसार नजर आ रहे हैं। कारोबार में अपनी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे ताकि आप अपने कारोबार के हालात को बेहतर कर पाएं। हो सकता है कि आपको मन मुताबिक परिणाम भी प्राप्त होने लग जाएंगे। घर परिवार का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन बहुत बेहतर नहीं है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के मध्य खुशहाली बनी रहेगी। आज आपका मन संतान व उसके भविष्य आदि को लेकर काफी चिंतित हो सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभकारी एवं शुभ परिणाम दायक प्रदर्शित होगा। आज आप अपने विरोधियों की चालों को कामयाब नहीं होने देंगे। उनके द्वारा आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार के षड्यंत्र बनाए जा रहे हैं किंतु आप अपनी बौद्धिकता व चतुराई के बदौलत उन पर भारी पड़ेंगे। कारोबार में आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आप अपनी बौद्धिकता व समझदारी के बलबूते पर कारोबार के हालात को भी बेहतर बना लेंगे। आपके मन में आज सुख-सुविधाओं की प्राप्ति की इच्छा जागृत होगी, आप इन सभी तथ्यों पर अपना धन भी व्यय कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर जातकों के लिए दिन खुशियों से भरा-पूरा रहने वाला है। हालांकि कई तथ्यों को लेकर आपके छोटे-मोटे विवाद भी हो सकते हैं किंतु कुल मिलाकर दिन बढ़िया ही रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने प्रियजन का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है, उनकी सेहत के हालात बहुत ज्यादा बेहतर नहीं रहेंगे। हालांकि आपका रिश्ता काफी प्रबल बना रहेगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी व समस्याओं से भरा हो सकता है। कारोबार को लेकर आप कहीं आना जाना पड़ सकता है जो आपके लिए थोड़ा व्यस्तता पूर्ण व भागदौड़ से भरा साबित होगा। घर परिवार के कई कार्य आपके अटक सकते हैं। आपके पारिवारिक जनों में से कोई आपसे काफी क्रोधित हो सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन का बढ़िया रहने वाला है, आपके मध्य प्रेम व आपसी समझ बना रहेगा। आज आपके जीवन साथी आपसे किसी खास विषय पर वार्तालाप कर सकते हैं जो आपके मन को खुशी व संतुष्टि प्रदान करेगा। प्रेम सम्बन्दिहत मामलों में आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके रिश्ते में खुशहाली बरकरार रहेगी। आज आप अपने मित्रों के साथ भी समय व्यतीत कर सकते हैं और उनके साथ समय व्यतीत कर कुछ पुरानी यादों को ताजा कर अपने मन को खुश रखेंगे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायी बना रहेगा। घर परिवार में अनेक अनेक प्रकार की समस्याएं बनी रहेंगी जिन्हे सुलझाने हेतु आप अपनी ओर से काफी प्रयासरत रहेंगे। आपका काफी दिमाग व समय पारिवारिक समस्याओं की उलझन को सुलझाने में ही लग जाएगा। वहीं कारोबार में आप अपने ध्यान को केंद्रित कर बाद के हालात को बेहतर बनाने हेतु खूब मेहनत करेंगे। संभवतः आपको कुछ हद तक इन सभी में बेहतरीन परिणाम भी प्राप्त हो जो आप को उत्साहित करेंगे। वहीं व्यापारियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सामान्य सा बना रहेगा जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बहुत बेहतर नहीं है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन कमजोर व्यतीत होने वाला है। पारिवारिक तनाव व समस्याओं को आज आप स्वयं पर हावी ना होने दें, इससे आपके स्वास्थ्य के हालात प्रभावित हो सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...