धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल सा बना रहेगा। आज आप स्वयं के बारे में अधिक से अधिक विचार करेंगे और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु काफी सजग और इच्छुक रहेंगे। आप स्वयं के लिए खरीदारी भी कर सकते हैं, साथ ही स्वयं को सजाने, संवारने और सुन्दर दिखाने के लिए कुछ नए परिवर्तन भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप अपना समय योग, ध्यान प्राणायाम आदि में भी बिता सकते हैं। आपके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दिन काफी अच्छा रहेगा। आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी जिससे आपके आर्थिक हालात के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि आज आपके खर्च भी बने रहेंगे। किंतु खर्च सामान्य तौर पर ही बने रहेंगे। कारोबार में आपका दिन अच्छा रहेगा। किंतु आपको अपनी ओर से मेहनत को जारी रखने की आवश्यकता है। आपके निजी जीवन व अपने व्यावसायिक जीवन दोनों को आप काफी संतुलित करके रखेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य को लेकर दिन ठीक नहीं रहेगा, आज आपको अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कोशिश करें कि स्वयं को मानसिक तनाव से दूर रखें तो बेहतर है अन्यथा यह आपके स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। आपके खर्च में आज काफी बढ़ोतरी होगी जो आपके लिए चिंता का विषय बनेगा। आज कारोबार को लेकर आपके द्वारा किए गए प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली व प्रेम बरकरार रहेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है, आज आप अपने जीवनसाथी के मन को खुश रखने और उनके दिल को जीतने का प्रयत्न करेंगे जिससे आपके संबंध बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके मध्य आपसी समझ विकसित होगी जिससे प्रेम की भावनाएं भी बढ़ेंगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल सा बना रहने वाला है। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आपकी आमदनी के कोई नये स्रोत भी खुल सकते हैं, साथ ही आपके कुछ अटके हुए धन भी आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं जिससे आपका मन खुशी से झूम उठेगा। आपके अंदर आज आत्मविश्वास बना रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का गृहस्थ जीवन भी आज खुशी-खुशी बीतने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन भी काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपने प्रियजन की ओर से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी जो आपके मन को काफी खुश रखेगा। घर परिवार का वातावरण खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आप सभी मिलजुल कर दिन को बेहतर बनाएंगे और एक साथ बैठकर किसी विषय वस्तु पर चर्चा भी कर सकते हैं। इन सबके मध्य आज आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही मौसमी प्रभाव से स्वयं को बचाए रखने का प्रयत्न करें वरना सर्दी, जुखाम, बुखार जैसी छोटी-मोटी समस्याएं कोई बड़ा रूप ले सकती हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल सा बना रहेगा। आज आप अपने कार्य पर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें तभी आप अपने मनोनुकूल बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति कर पाएंगे। घर परिवार के जनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपका मन काफी खुश रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातको का दिन भी खुशियों व आनंद से भरा रहने वाला है। आज आपके पारिवारिक जनों के मध्य कुछ विषय वस्तु को लेकर लंबे समय तक वार्तालाप हो सकती है। आप अपने मित्रों व पड़ोसियों आदि के साथ में बातचीत करेंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपको अपने प्रियजन के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आप अपने प्रियजन से अपने मन की बातें खुल कर साझा करेंगे जिससे आपके रिश्ते में प्रेम की भावना पनपेगी।