आज दिनांक 11 अक्टूबर 2020, दिन रविवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा, जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 11 अक्टूबर 2020 का राशिफल।
मेष राशि
आज आप अपने पारिवारिक माहौल को बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आप अपनी माताजी से पारिवारिक मामलों को लेकर कुछ विशेष वार्तालाप कर सकते हैं जिससे आपके मन को आत्मिक शांति प्राप्त होगी, साथ ही पारिवारिक माहौल भी पहले की अपेक्षा बेहतर होगा एवं सकारात्मक परिवर्तन होने लगेंगे। कारोबार में आपको अपनी ओर से प्रयासरत रहने की आवश्यकता है, संभवत परिणाम आपके अनुकूल ही आए। कार्य क्षेत्र में आज आपको इधर-उधर कहीं यात्राओं पर जाना पड़ सकता है, यह यात्रा आपके लिए कष्टदाई साबित हो सकती है, इसमें आपका पूरा दिन भी व्यतीत हो जाएगा और कुछ खास लाभ की प्राप्ति नहीं होगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में प्रेम की समझदारी बनी रहेगी, आपके जीवनसाथी की मदद से आपके कारोबार की स्थिति भी बेहतर होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे, आप का दिन रोमांटिक बीतेगा। आज आपके कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े मसलों के लिए दिन सफलता प्रदान करने वाला है। स्वास्थ्य की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के अंदर आज विशिष्ट उत्साह, जोश एवं उमंग देखने को मिलेगा। घर परिवार का माहौल शांतिपूर्ण बना रहने वाला है। आज आपको अपने मित्रों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हो सकता है, आप अपने मित्रों से बहुत सारी बातें साझा करेंगे जिससे आपको आत्मिक तौर पर प्रसन्नता की अनुभूति होगी। आज आपकी आमदनी की बढ़ोतरी हेतु व आमदनी के नए स्रोत हेतु आपके मित्रों की ओर से कोई बेहतरीन सुझाव प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को खुशियों से भर देगा। आप उस सुझाव पर अपना समय लगाएंगे एवं अपने लाभ व उन्नति हेतु क्रियाशील हो जाएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आप के मध्य उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आज आपको अपनी ओर से शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने हेतु प्रयास करने की जरूरत है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक पक्ष को लेकर बिगड़ सकता है। घर परिवार का वातावरण खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, परिवार में कोई सकारात्मक व मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। स्वास्थ्य की स्थिति आज आपकी बढ़िया बनी रहेगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक आज अपने घर परिवार के साथ काफी समय व्यतीत करेंगे। बेहतरीन खान-पान के साथ-साथ खूब आराम और हंसी ठिठोली में अपना समय व्यतीत करेंगे। यदि आप किसी अचल संपत्ति जैसे जमीन, मकान आदि की खरीदारी हेतु प्रयासरत है, या फिर अपना मन बना रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए लाभकारी साबित होने वाला है। संभवत आपको इस मामले में सफलता की प्राप्ति हो जाए। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवनसाथी अपनी ओर से समझदारी प्रकट करेंगे जिससे आपके रिश्ते काफी प्रगाढ़ हो जाएंगे एवं जीवनसाथी की मदद से आपके रिश्ते में प्रेम से भरा पूरा रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, आप आज के दिन को खूब एंजॉय करेंगे एवं अपने प्रियजन के साथ व्यतीत करने हेतु प्रयासरत नज़र आएंगे। आज आप अग्रिम समय हेतु कुछ विशेष तैयारियां कर सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...