तुला राशि
तुला राशि के जातकों में आत्मविश्वास की कमी देखने को मिलेगी जिस वजह से आपको आसान कार्य भी कठिन नजर आएंगे। ऐसे में आवश्यकता है कि आप स्वयं पर भरोसा रखें, तभी आप बेहतरीन तरीके से कार्य कर पाएंगे। आत्मविश्वास से भरा व्यक्ति कठिन से कठिन कार्य को सफलतापूर्वक कर सकता है। आज आपके अंदर अपने तजुर्बे अपनी काबिलियत को लेकर उत्साह देखने को अवश्य मिलेगा जो आपके कार्यक्षेत्र की स्थिति को सुधारने हेतु पर्याप्त हैं। आज आप अपने घर परिवार हेतु कुछ विशेष तथ्यों को लेकर विचारशील मद्रा में नजर आएंगे। पारिवारिक जीवन आपका खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, घर परिवार का वातावरण भी बेहतर रहेगा। आप किसी धार्मिक क्रियाकलाप व धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं जो आपके लिए आत्मिक तौर पर शांति प्रदायक साबित होने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मित्रगण आपको आपके प्रियजन से मुलाकात करवा सकते हैं जिस वजह से आप अपने मित्रों के प्रति विषय की भावना प्रकट करेंगे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों की यात्रा के योग बन रहे हैं, जो आपकी कार्य क्षेत्र से संबंधित हो सकती है। इस यात्रा के दौरान आप अपने कार्य के साथ-साथ अलग-अलग जगह पर घूमने-फिरने आदि हेतु योजना भी निर्धारित करेंगे। कुल मिलाकर आपकी यात्रा आपको खुशियां प्रदान करने वाली साबित होने वाली है। इस यात्रा से ना सिर्फ आपके कारोबार की स्थिति बेहतर होगी, बल्कि आपका मन भी प्रफुल्लित हो जाएगा। परन्तु ध्यान रहे, इस यात्रा को लेकर दांपत्य जीवन में वाद-विवाद बढ़ सकता है। ऐसे में आपको अपने जीवनसाथी के तथ्यों को समझ कर उनके समस्याओं का समाधान निकालने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, आपके मध्य स्तिथि उतार-चढ़ाव से युक्त बनी रहने वाली है। आज आपके प्रियजन आपको किसी तथ्य को लेकर भला बुरा सुना सकते हैं जो आपके मन को दुखी कर देगा। आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आज आपको मित्रों की ओर से सहयोग व लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सतर्कता व सावधानी बरतने का है। आज किसी भी बड़ी जिम्मेदारी को अपने हाथों में ना लें अन्यथा आपको उसे पूर्ण करने में अनेक-अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जो आपके लिए काफी कष्टकारी साबित हो सकता है। हालांकि आज आप पुराने अटके हुए कार्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। कोशिश करें कि आज के दिन आप कानूनी मसलों में ना ही पड़े तो बेहतर है अन्यथा आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। संभवत यह दीर्घ कालिक समय हेतु की संकट उत्पन्न कर दें। अपनी बौद्धिकता का इस्तेमाल करें और उचित निर्णय लें। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों द्वारा अपने दांपत्य जीवन को बेहतर करने हेतु प्रयास जारी रहेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को आज अपने प्रियजन के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिस वजह से आपके मध्य के रिश्ते और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे। घर परिवार में अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर वाद-विवाद बढ़ सकता है, कोशिश करें कि ऐसे मसलों से आप स्वयं को दूर ही रखें तो अच्छा है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...