13 जनवरी 2021 राशिफल, इन जातको की आमदनी में होगी वृद्धि

Horoscope Today 13 January 2021 Dainik Rashifal Astrology Prediction in Hindi

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के ग्रह-गोचरों के परिस्थितियों के अनुकूल होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपका समय काफी अच्छा रहने वाला हैं। आपकी सेहत के दृष्टिकोण से भी दिन अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य अब पहले की अपेक्षा और भी अधिक बेहतर होते जा रहे हैं। वहीं आर्थिक तंगी व चुनौतियों का भी कोई न कोई समाधान निकल आएगा। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है जिस वजह से आपके आर्थिक हालात धीरे-धीरे सुदृढ़ होने लगेंगे। कारोबार में आपका दिन वैसे तो अच्छा नहीं निकलने वाला है, किंतु आपके कारोबार में किसी अन्य का हस्तक्षेप आपको पसंद नहीं आएगा और यह आपके लिए परेशानियां भी खड़ी कर सकता है। अतः आप कोशिश करें कि अपने कार्यों को स्वयं तक सीमित रखें, आज दूसरों से अधिक मतलब रखना आपको महंगा भी पड़ सकता है। आज आप अपने परिश्रम में कमी ना होने दें अन्यथा आपके कारोबार गति पकड़ते-पकड़ते रह जाएंगे। आपके विरोधी आपका चाहकर भी आज अनेकों प्रयत्न के बावजूद कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन तनावपूर्ण हो सकता है।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आप अपने दिन को बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आज आप अपने कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे और अपनी ओर से पूर्ण प्रयास रखेंगे। आपके द्वारा सभी प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के भी आसार नजर आ रहे हैं जिस वजह से आपका मन शाम ढलते-ढलते अपने परिणाम को देखकर प्रसन्न होगा। घर परिवार की जिम्मेदारियों को भी आप बेहतरीन तरीके से निभाने का प्रयत्न करेंगे। आप अपनी पारिवारिक दायित्वों के लिए एक अलग योजनाएं निर्धारित कर सकते हैं। प्रेम जीवन यापन कर रहे जातकों का दिन शांतिपूर्ण व सुखद बना रहेगा। आप अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे और विवाह आदि हेतु भी विचार कर सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के रिश्ते में नयापन देखने को मिलेगा जो आपके रिश्ते को बेहतर बनाएगा। आज आपकी आमदनी की स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाले हैं। आज अपने स्वास्थ्य पर आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है, अतः अपना अधिक से अधिक ध्यान रखें और कोशिश करें कि उल्टे-सीधे भोजन और बाहर के खानपान या तले भुने पदार्थों से थोड़ी परहेजी बरतें। आपका खान-पान संतुलित होना अति आवश्यक है अन्यथा आपकी सेहत पर इसका बहुत ही बुरा असर देखने को मिल सकता है। कारोबार में आज आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी तभी आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। आज आपकी आमदनी की स्थिति बेहतर बनी रहेगी जबकि दूसरी तरफ आपके खर्च में कमी आएगी जिससे आपके आर्थिक हालात में सुधार होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके प्रियजन आपसे क्रोधित व नाराज नजर आएंगे। विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके मध्य प्रेम व खुशहाली की भावनाएं बरकरार रहेंगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों का दिन हितकारी रहेगा। आज आप अपनी संपत्ति की वृद्धि व विस्तार हेतु प्रयासरत रहेंगे, आप अचल संपत्ति की खरीदारी हेतु प्रयास कर सकते हैं। संभावना है कि आपके प्रयास सफल व सार्थक भी हो जाए। वैवाहिक जीवन गुजार रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा-पूरा रहने वाला है, आपके मध्य खुशहाली बरकरार रहेगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ खरीदारी आदि पर जाने हेतु योजना बना सकते हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन भी काफी अच्छा रहने वाला है, आज आप अपने प्रियजन हेतु कुछ नया और बेहतर कर सकते हैं जो कि प्रियजन के मन को काफी खुश कर देगा। इससे आपके संबंध भी बेहतर होंगे। कारोबार को लेकर आज आपको बेहतरीन व अनुकूल परिणाम की प्राप्ति होगी। आप अपने मन मुताबिक परिणाम देखकर काफ़ी प्रफुल्लित नजर आएंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपको कोई सुखद व शुभकारी समाचार भी प्राप्त हो सकता है।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...