धनु राशि
धनु राशि के जातकों के कारोबार में खूब तरक्की होगी, आपको धनतेरस का बढ़िया लाभ प्राप्त होगा। आपकी आमदनी में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आपका मन खुश रहेगा। आप अपने घर परिवार के सुख संसाधनों की वृद्धि हेतु कोई नया तथ्य भी खरीद सकते है। आज आपके स्वास्थ्य की स्तिथि कुछ ठीक नहीं रहेगी जिस वजह से आपका ध्यान सेहत की और थोड़ा केंद्रित नजर आएगा जो आपको कहीं ना कहीं दुखी करेगा। हालांकि घर परिवार के माहौल के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे है जो आपको पारिवारिक जनों की ओर से भी खुशहाली प्राप्त होगी। कारोबार को लेकर आपका आजकल अनुकूल रहने वाला है। आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आपको कोई करीबी मित्र की ओर से प्रोपोजल आ सकता है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के पुराने तनाव के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों का आज का दिन सामान्य रहने वाला है किंतु कारोबार में आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आज आप अपना पूरा ध्यान अपने कार्य की ओर केंद्रित रखेंगे जिसका आपको बेहतरीन परिणाम भी प्राप्त होगा। आप अपने परफॉर्मेंस को भी बेहतर कर पाएंगे। आपके उच्च अधिकारी आज आपसे प्रसन्न नजर आएंगे, उनके साथ आपके संबंध बेहतर बनेंगे। सरकारी योजना व अन्य कार्य आदि से जुड़े मसलों के लिए आपका आज का दिन लाभकारी साबित होने वाला है। आज आप के खर्च में बढ़ोतरी होगी। घर परिवार का माहौल बढ़िया रहने वाला है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रह जातको का दिन सुखद व्यतीत होगा, जीवनसाथी आपका हर कार्य में हाथ बताएँगे जो आपके मन को खुशियां प्रदान करेगा और आपके तनाव में भी कमी लाने का कार्य करेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, आपके एवं आपके प्रियजन के मध्य वाद-विवाद बढ़ सकता है।
कुंभ राशि
आज आप स्वयं को मानसिक रूप से तरोताजा व शारीरिक रूप से तंदुरुस्त महसूस करेंगे। आज आपके समक्ष लगातार आ रही चुनौतियों में कमी आएगी जिस वजह से आपका दिन सहज तरीके से सफलता प्रदायक साबित होगा। भाग्य का भी आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिस वजह से आपको बिना अधिक परिश्रम किए अधिक लाभ प्राप्त हो जाएगा। आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, यह यात्रा संभवतः आपके लिए शुभकारी साबित होगी। आमदनी में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। स्वयं को आमतौर पर सशक्त महसूस करेंगे। आपकी शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। वहीं दांपत्य जीवन के अधिकतर जातक आज के दिन को खुलकर खूब इंजॉय करेंगे। परिवार के जनों के साथ आपके संबंध में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आप अपने कारोबार में बेहतर करने हेतु नीतियों व योजनाओं का निर्धारण कर सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आपको लगभग सभी कार्य में सफलता की प्राप्ति होगी। दोपहर के बाद आपकी परिस्थितियों में परिवर्तन आएगा और आप अपने कई महत्वपूर्ण कार्य पर काफी बल देंगे जिसे आप पूर्ण भी कर लेंगे। किंतु आज आपके सेहत की स्थिति के बिगड़ने के भी आसार नजर आ रहे हैं। दोपहर के बाद आपके स्वास्थ्य के हालात नकारात्मक रूप से काफी सक्रिय रहेंगे। आपकी सेहत में गिरावट नजर आएगी। अतः आपको अपना अधिक से अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपका आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। हालांकि आज आपको आपके किसी सीनियर पदाधिकारी व अन्य सीनियर आदि की वजह से समस्याओं को झेलना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों का दिन खुशहाल है। दांपत्य जीवन बिता रहे जातक को जीवनसाथी के साथ कोई नई रेसिपी ट्राई करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज शॉपिंग पर जा सकते हैं।