सिंह राशि
आज आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। आप अपने आप के बलबूते पर कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण कर पाने में सफल होंगे। आज आपके अंदर की कार्यक्षमता भी प्रखर होगी। आप कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे और कुछ नई-नई योजनाओं के संबंध में विचार करेंगे। कुछ बड़ा व बेहतर करने की इच्छा आज आपके के अंदर विद्यमान रहेगी।
आज आपकी कमाई में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं, साथ ही आपके खर्च भी नियंत्रित रहेंगे जिस वजह से आपके आर्थिक हालात के सुदृढ़ होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आपके रिश्ते में थोड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे हम जातकों के मध्य आज तनाव उत्पन्न हो सकते हैं, आप एक-दूसरे को लेकर दुविधाजनक स्थिति में या फिर संदेहात्मक स्थिति में हो सकते हैं। कोशिश करें कि वार्तालाप कर मध्य के मतभेद का निवारण करें। कारोबार आदि को लेकर आज आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा। आपका मन थोड़ा चिंतित और परेशान रहेगा। दोपहर तक आपके ऊपर समस्याएं और भी अधिक हावी रहेगी। हालांकि दोपहर के पश्चात परिस्थिति अनुकूल व बेहतर हो जाएंगी। आज आप अपने मन में सोचे चीजों को को क्रियान्वित कर सकते हैं।
आज आप अपने लक्ष्य और स्वयं को केंद्रित रखें। आज आप अपने जीवन को दिशा-निर्देशित करते हुए जीवन में आगे बढ़ने हेतु संकल्पित हुए आज आप अपने सभी कार्यों में बौद्धिकता का इस्तेमाल करेंगे। आपकी बौद्धिकता भी आपको खूब लाभ दिलाई गई। आज आपकी आय में उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आप एक-दूसरे से प्रेम भरी वार्तालाप करेंगे, साथ ही दोनों के मध्य खुशहाली देखने को मिलेगी। आज आपके रिश्ते में नयापन भी आएगा। आज आपको माता जी की ओर से विशेष स्नेह एवं सहयोग की प्राप्ति सकती हैं।
तुला राशि
आज आपके खर्च में बढ़ोतरी होगी जिस वजह से आपकी आर्थिक हालात थोड़े चरमरा जाएंगे। आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित हो जाएंगे और आपका मन भी परेशान व तनावग्रस्त हो जाएगा। हालांकि दोपहर के बाद आपकी आमदनी से जुड़ी समस्याएं दूर होने लग जाएँगी जिस वजह से आपका दिन आपको मध्यम सा प्रतीत होगा। इन सभी समस्याओं से बचने हेतु आप अपने खर्च पर सर्वप्रथम नियंत्रण स्थापित करें, तत्पश्चात अपने आर्थिक मसलों को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कदम आगे बढ़ाए।
आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान भी दें। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से पूर्ण व्यतीत होने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके मध्य किसी तथ्य को लेकर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है।
वृश्चिक राशि
आज आपने सभी कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आप अपने अंदर के कर्मशील स्वभाव को जागृत करेंगे और अपने कार्य के प्रति ईमानदारी व श्रद्धा भावना दर्शाते हुए लगन से मेहनत करेंगे।
दिन आपका काफी बढ़िया रहने वाला है, आपको आपकी मेहनत का बेहतरीन परिणाम भी प्राप्त होगा। आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। दोपहर के बाद आपकी आमदनी में भी खूब बढ़ोतरी होगी।
कारोबारियों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप लाभ अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आपके मध्य प्रेम व खुशहाली बरकरार रहेगी। आज आपके मध्य की पुराने समस्याओं का समाधान निकल आएगा, आपसी वार्तालाप के माध्यम से गलतफहमियां समाप्त हो जाएँगी तथा पुनः भरोसा स्पष्ट रूप से परिलक्षित होने लगेगा। आज अपने स्वास्थ्य का अधिक ख्याल रखें।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...