राशिफल 14 अक्टूबर 2020: इन 5 राशि वालों पर बरसेगी श्री गणेश की कृपादृष्टि

Horoscope Today 14 October 2020 Aaj Ka Rashifal Astrology Prediction in Hindi

कर्क राशि

आप स्वयं को संवेदनाओं व भावनाओं के मध्य घिरा हुआ महसूस करेंगे, आपका मन आज काफी भावुक रहेगा। बावजूद इसके आप स्वयं को आंतरिक तौर पर काफी मजबूत व सशक्त महसूस करेंगे, आप अपनी परिस्थितियों पर अपना पूरा पूरा नियंत्रण स्थापित करेंगे। घर परिवार का माहौल खुशियों से संपन्न रहने वाला है, सभी पारिवारिक जन एक-दूसरे से प्रेमवत व्यवहार करेंगे एवं एक-दूसरे को सहयोग प्रदान करेंगे। कारोबार को लेकर आज आपको थोड़ा सजग होने की आवश्यकता है, कार्यक्षेत्र को हल्के में लेना आपको महंगा पड़ सकता है। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन आज कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके मध्य के रिश्ते उतार-चढ़ाव से युक्त बने रहेगी। वहीं कार्य क्षेत्र की स्थितियों को बेहतर करने हेतु कोई नया मार्ग ढूंढ सकते हैं। आज आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास के सार्थक व सफल होने के आसार हैं। दिन आपका लगभग लाभकारी ही रहने वाला है।

सिंह राशि

आज आपका मन काफी खुश रहेगा, आप स्वयं को प्रफुल्लित महसूस करेंगे। आप अपने जीवन में सच्चाई व मूल्यों को महत्व देंगे। हालांकि आपकी सेहत की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है, मौसमी प्रभाव आपको पीड़ित कर सकता है। आप सर्दी-जुकाम, बुखार आदि जैसी परेशानियों से स्वयं को कष्ट में महसूस कर सकते हैं। वहीं आपकी निजी जिंदगी में खुशियां बरकरार रहेगी। दिन आपका काफी बढ़िया रहने वाला है, आप अपने सभी तनाव व चिंताओं को भूलकर स्वयं को आंतरिक तौर पर खुश महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र के प्रति आपका रवैया कुछ बेहतर नहीं रहेगा, आपको अपने कारोबार को लेकर थोड़ा सजग होने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने प्रियजन से अपने मन की बातें साझा कर सकते हैं। घर परिवार के जनों के साथ आज आपके संबंध बेहतर होंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के खर्च में अचानक असीमित वृद्धि हो सकती है जिस पर आप का नियंत्रण कर पाना आपके बस में नहीं रहेगा। आज का पूरा दिन आपका व आपके पारिवारिक जनों का खरीदारी में व्यतीत हो सकता है। अनेकानेक प्रकार के तथ्यों की आप खूब खरीदारी करेंगे जो आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं की वृद्धि तो करेगा किंतु आर्थिक हालात को काफी बिगाड़ सकता है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य की स्तिथि आज उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाली है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने प्रियजन से काफी अधिक उम्मीदें रखेंगे जिस वजह से आपका दिन बिगड़ सकता है और आपको निराशा हाथ लग सकती है। कारोबार के स्तिथि आज आपके अनुकूल रहने वाली है, आप अपने कार्य क्षेत्र की स्थितियों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर पाने में सफल होंगे। आज आपके अचल संपत्ति में भी वृद्धि होने के आसार हैं।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...