धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी तनावपूर्ण रहेगा। आपके खर्च में बढ़ोतरी होगी, हालांकि आपकी खर्च के साथ-साथ आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी जिस वजह से आपकी आर्थिक हालात कुल मिलाकर ठीक-ठाक ही रहेंगे। वहीं सेहत के मामले दिन कुछ ठीक नहीं है, आपको अपना अधिक से अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। आज यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं या फिर वाहन चला रहे हैं, तो काफी सावधानी बरतें। किसी प्रकार की छोटी-मोटी दुर्घटना घटित होने के आसार नजर आ रहे हैं जिसे सतर्कता व सावधानी द्वारा टाला जा सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके हालात सुधरेंगे और घर परिवार का माहौल भी अच्छा बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, आज का दिन आप दोनों के रिश्ते में कड़वाहट लाने का कार्य करेगा जिससे आपके रिश्ते में गहरी खाई उत्पन्न हो सकती है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं और परेशानियों से भरा रहने वाला है। आज आपके स्वास्थ्य के हालात बिगड़ सकते हैं। आप स्वयं को मानसिक रूप से काफी तनाव ग्रस्त महसूस करेंगे। आपके खर्च में बढ़ोतरी होगी, साथ ही आपकी आमदनी पहले की अपेक्षा कम हो जाएगी जिससे आपके लिए समस्याएं और भी अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं। हालांकि आज जैसे-जैसे दिन ढलता जाएगा, आप के हालात बेहतर होते जाएंगे। स्वास्थ्य से जुड़े मसलों को नजरअंदाज ना करें अन्यथा आप को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन लाभकारी रहेगा। कारोबार में आपके हालात बेहतर बने रहेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने गृहस्थ जीवन को खुशहाल बनाने हेतु हर प्रकार के प्रयत्न करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन सामान्य तौर पर बढ़िया ही रहने वाला है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके कारोबार के हालात बेहतर होंगे। आपके उच्च अधिकारी भी आपसे काफी खुश नजर आएंगे जिससे आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। कारोबारी स्तर पर आज आपको लाभ की प्राप्ति होगी। कारोबार को लेकर आज आपको कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी एवं सफलता प्रदायक साबित होगी। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन का खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपको अपने प्रियजन से मुलाकात करने और अपनी ओर से प्रेम जाहिर करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है। घर परिवार का वातावरण आज थोड़ा उखड़ा-उखड़ा सा रहेगा, किसी तथ्य को लेकर नोकझोंक व कहासुनी हो सकती है। आज आप अपने किसी में ही कारोबार आदि को लेकर घर परिवार में चर्चा कर सकते हैं एवं पारिवारिक जनों की सलाह मशवरा लेंगे जो आपके लिए कारोबार में लाभकारी साबित होगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपकी बौद्धिकता व चतुराई खूब काम आएगी। आप अपनी समझदारी के बलबूते पर कई चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निबटने की और अपने हालात को बेहतर करेंगे। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके पिता के स्वास्थ्य के हालात बिगड़ सकते हैं। आपको अपनी सेहत को लेकर भी काफी सचेत हो जाने की आवश्यकता है। घर परिवार का वातावरण अनुकूल बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके रिश्ते में प्रेम व खुशहाली बरकरार रहेगी। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों में किसी एक बात को लेकर संभवत आपके अलग अलग विचार होंगे और आप दोनों ही जिद पर अड़े रहेंगे जो कि समस्या का मूल कारण होगा। संतान की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जिससे घर वातावरण बेहतर हो जाएगा साथ ही इससे आपका मन भी खुश रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में दिन बढ़िया रहेगा।