धनु राशि
आर्थिक हालात बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपकी पुराने आर्थिक समस्याओं के भी सुलझ जाने के आसार हैं। आप दूसरों के कर्ज को चुका पाने में भी स्वयं को असमर्थ महसूस करने लगेंगे। हालांकि आज कई तथ्यों को लेकर आज आपको विवादास्पद सूचनाएं प्राप्त हो सकती है जिससे आपका मन थोड़ा खिन्न हो जाएगा। किंतु अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, परिस्थितियां समय के मुताबिक स्वतः ही अनुकूल हो जाएंगी। आज आपकी सेहत की स्थिति ठीक-ठाक रहने वाली है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जताको के हालात पहले की अपेक्षा बेहतर हो जाएंगे, आपके पुराने क्लेश समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने है। आपके कारोबार उन्नति की ओर अग्रसर नजर आएंगे। आज के दिन भगवान श्री हनुमान जी की आराधना करें, दिन लाभकारी रहेगा।
मकर राशि
आज आपको सरकारी महकमों की ओर से सहयोग प्राप्त हो सकता है, शासन-सत्ता से जुड़े कार्यों के शीघ्रता पूर्वक संपन्न हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि कई मसलों को लेकर अटकाव भी उत्पन्न होगा। कुछ व्यक्तियों में किंतु-परंतु, लेकिन आदि लगाकर समाचार प्राप्त होंगे जो आपकी समझ से परे हो जाएंगे। मकर राशि वालों की सेहत की स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव युक्त रहने वाला है, आपको अपने बर्ताव में शालीनता लाने की आवश्यकता है। कारोबारियों के लिए आज का दिन कुल मिलाकर ठीक-ठाक सा बीतने वाला है। आज के दिन माँ काली की आराधना करें, आपके अंदर आत्मविश्वास बना रहेगा और आपके कार्य भी शीघ्रतापूर्वक बन जाएंगे।
कुंभ राशि
आज आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य के बुलंद सितारों की बदौलत आपके कई कार्य बन जाएंगे, साथ ही आपको कई मसलों में शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। किंतु आज आपके मान-सम्मान पर कोई आघात कर सकता है, अतः समझदारी बरतें और किसी अन्य की चतुराई को अपने मान-सम्मान पर हावी ना होने दें। सेहत की स्थिति बेहतर बनी रहेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आपके कारोबार भी उन्नति की ओर अग्रसर नजर आएंगे। कारोबार के हालात पहले की अपेक्षा बेहतर होंगे। आज के दिन सफेद वस्तुओं का दान करें, इससे आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी।
मीन राशि
आज आप किसी बड़ी परेशानी में उलझ सकते हैं, आपका मन थोड़ा व्यतीत रहेगा। आप स्वयं को काफी तनावग्रस्त व परेशान सा महसूस करेंगे। आज के दिन यात्रा करना अथवा वाहन चलाना आपके लिए नई समस्या उत्पन्न कर सकता है, आपको कहीं चोट आदि लग सकती है जिससे आपका मन दुखी रहेगा। हालांकि स्वास्थ्य की स्थिति ठीक-ठाक बनी रहेगी। आज के दिन किसी भी प्रकार की चुनौतीपूर्ण कार्य अपना हाथ न लगाएं अन्यथा यह आपको महंगा पड़ सकता है। कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभकारी रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों की हालात बेहतर होंगे। आज के दिन भगवान बजरंगबली की पूजा आराधना करें, आपका दिन मंगलमय व्यतीत होगा। आज लाल वस्तु को अपने पास रखें, इससे आपके सभी कार्य सिद्ध होते चले जाएंगे।