धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम बना रहेगा। आज आपके मन में कई प्रकार के विचार चल रहे होंगे। आप थोड़ा भावुक व संवेदनशील रहेंगे। आज आपको आपके स्वजनों व कुछ अन्य जनों की ओर से मदद की प्राप्ति होगी। वहीं धार्मिक क्रियाकलापों में आपका खूब मन लगेगा। पूजा-पाठ आदि जैसे तथ्य पर अपना ध्यान लगाएंगे। घर परिवार में आप अपनी ओर से काफी विचार आदि देने लगेंगे, आपका बातूनी रवैया पारिवारिक क्लेश का कारण बन सकता है। अतः सावधानी रखें।
वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य सा साबित होने वाला है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं व कठिनाइयों से भरा रहने वाला है, हालांकि आज आपके प्रियजन आपको काफी महत्व देंगे किंतु कहीं ना कहीं यह आपके लिए परेशानियों का सबब बन जाएगा जो आपको कष्ट दे सकता है।
कारोबार में आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। किंतु आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति हेतु खूब मेहनत भी करनी होगी। आज आपको उच्च अधिकारियों का सहयोग भी प्राप्त होगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल बना रहेगा। आप के स्वास्थ्य के हालात बेहतर होंगे। खर्च में कमी आएगी जिससे आप स्वयं को खुश व शांति से भरा हुआ महसूस करेंगे। आप सुकून व चैन की सांस लेंगे।
घर परिवार का वातावरण अच्छा ही रहेगा। पारिवारिक जनों की ओर से आपके प्रति विशिष्ट मान सम्मान प्रदर्शित किया जा सकता है। पारिवारिक छवि के बेहतर होने के आसार हैं। स्वास्थ्य के हालात बेहतर रहेंगे। हालांकि आज आप किसी तथ्य को लेकर थोड़े चिंतित नजर आ सकते हैं। कोशिश करें कि स्वयं को अत्यधिक तनावग्रस्त ना होने दें अन्यथा आपका मानसिक तनाव आपके शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, रिश्ते में प्रेम व गहराई बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपका मन भी खुश रहेगा, आप स्वयं को काफी प्रफुल्लित महसूस करेंगे और अपने रिश्ते को बेहतर बनाए रखने हेतु हर प्रकार के प्रयास करने को तैयार नजर आएंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आमदनी में बढ़ोतरी होगी किंतु आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ आपके खर्च भी बढ़ेंगे। आज आपके स्वास्थ्य के हालात बहुत बेहतर नहीं रहेंगे, इसलिए आपको अपने सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आज आपका मन भी तनावग्रस्त रहेगा जो आपको और भी अधिक अस्वस्थ कर देगा।
घर परिवार के जनों की ओर से आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जन के सहयोग की बदौलत आप स्वयं को आंतरिक रूप से मजबूत और सशक्त महसूस करेंगे जिससे आपका मन कुछ पल के लिए खुश भी हो जाएगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने प्रेम जीवन को लेकर कुछ नई नई योजनाएं बनाएंगे। कई तथ्यों पर विचार विमर्श भी कर सकते हैं। आपके रिश्ते में प्रेम व आपसी समझ बना रहेगा। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी सुखद रहने वाला है, आज आपके जीवनसाथी आपकी मदद हेतु आगे आएंगे। आपके जीवनसाथी के सहयोग से आपका कोई बड़ा लाभ हो सकता है जिससे आप अपने जीवनसाथी के प्रति काफी प्रेम भरा रवैया भी प्रदर्शित करेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य के हालात भी जल्दी-जल्दी बेहतर हो रहे हैं जिससे आपका मन भी खुश व प्रसन्न रहेगा। आप स्वयं को काफी हद तक तनावमुक्त महसूस करेंगे।
कारोबार में भी आपको सफलता की प्राप्ति होगी जो आपके मन को और भी अधिक प्रसन्नता से भर देगा। कार्यक्षेत्र में बावजूद सफलता के आपको और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि आप अपने कारोबार को उन्नति के शिखर तक ले जा सकें।
घर परिवार का वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा, गृहस्थ माहौल तनावग्रस्त बना रहेगा। किंतु आप इस पर अपना अत्यधिक प्रभाव नहीं होने देंगे जो आपके लिए बेहतर साबित होगा। वहीं विवाहित जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको जीवन साथी की ओर से कोई विशेष सलाह प्राप्त हो सकती है जो आपके लिए लाभकारी व काफी काम का साबित होगा। प्रेम जीवन गुजार रहे जातकों को आज अपने प्रियजन का बर्ताव कुछ अटपटा सा लगेगा जो आपके मन को दुखी व तनावग्रस्त करने का कार्य करेगा।