धनु राशि
धनु राशि के जातकों को आज भाई-बहन की ओर से खूब सारा प्रेम प्राप्त होगा। घर परिवार का वातावरण भी काफी अच्छा रहने वाला है, आप पारिवारिक जनों के मध्य समय व्यतीत करने में सुकून की अनुभूति करेंगे। आज आपके खर्च में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं, साथ ही आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। घर परिवार का वातावरण सामान्यतया खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। कारोबार में आप अपनी ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे जिसका आपको लाभ भी प्राप्त होगा। हालांकि कारोबार में आज आपको कई प्रकार की समस्याओं व चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है किंतु अंततः परिणाम आपके अनुकूल ही रहेंगे। आज आपके विदेश से जुड़े कार्यों के पूर्ण हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं, ऐसे कार्यों से आपको लाभ भी हासिल हो सकता है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन बेहतर ही रहने वाला है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के संबंध और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के व्यवहार व बर्ताव में काफी परिवर्तन दिखेगा जो गंभीरता को प्रदर्शित करेगा। आपकी गंभीरता व समझदारी आज स्पष्ट होगी। आज आप कोई बड़ा निर्णय भी ले सकते हैं जो आपके जीवन हेतु अत्यंत ही लाभकारी व कामयाबी साबित हो सकता है। आज आपके कार्य की सराहना की जाएगी, कई लोग आपसे अपने कार्य व तथ्यों को लेकर सलाह मांगेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों का दिन भी लाभदायक रहने वाला है, आप और आपके जीवनसाथी आज मिलकर कोई बड़ा लाभ अर्जित कर सकते हैं। आज आप दोनों किसी पार्टी, समारोह आदि में भी शामिल हो सकते हैं। वहीं प्रेमजीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके रिश्ते संवर जायेंगे। कारोबारियों को अपने सामानों व संसाधनों के आदान-प्रदान में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिस वजह से मन थोड़ा तनावयुक्त हो सकता है। किंतु संभावना है कि अंततः परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाए।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक आज किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, इस यात्रा हेतु आप लंबे समय से विचारशील थे। आज आपकी इच्छा के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। घूमने फिरने का आपको बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। यह यात्रा आपके लिए लाभकारी भी साबित हो सकती है, साथ ही इसका सकारात्मक प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र पर भी प्रदर्शित होगा। कुछ जातकों को आज शेयर बाजार की तरफ से अच्छा धन अर्जित करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। घर परिवार को लेकर आपका दिन अनुकूल रहने वाला है, आप अपने घर परिवार में कोई सकारात्मक पहल करेंगे जो पारिवारिक जीवन को बेहतर बनाएगा, साथ ही आपके प्रति पारिवारिक जनों के मन में मान-सम्मान व प्रेम और भी अधिक बढ़ जाएगा। कारोबार को लेकर आपका आज का दिन अच्छा रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को थोड़ी अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आज आप अपने प्रियजन को दुखी व नाराज ना होने दें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को आज भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा, भाग्य के बदौलत आप कई कार्यों में सफलता की प्राप्ति कर सकते हैं जिससे आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा और आपके अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। आप अपने बढ़ रहे मनोबल की वजह से अपने कार्यों पर भी केंद्रित हो पाने में सफल होंगे और बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जीवन में खुशहाली भरे बेहतरीन लम्हें आएंगे। आज आपको अपने प्रियजन की ओर से कोई सुंदर उपहार व सर्प्राइज आदि मिल सकता है। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके रिश्ते प्रगाढ़ होंगे, साथ ही आपसी समझ स्पष्ट रूप से दिखेगी जो कि सकारात्मक पहलुओं को बढ़ावा देगी। पारिवारिक जीवन भी सुखद व शांतिपूर्ण रहने वाला है, खुशहाली बरकरार रहेगी। आज आप अपने जीवन के कुछ बेहतरीन लम्हों को याद करेंगे और खुश होंगे। लंबे अरसे के बाद पुराने मित्रों के साथ मुलाकात का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।