आज दिनांक 17 दिसंबर 2020, दिन बृहस्पतिवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा, जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 17 दिसंबर 2020 का राशिफल।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदाई रहने वाला है। आज आप कोशिश करेंगे कि अपना ध्यान अपने कार्य पर ही लगा रहे जिससे आपके कारोबार के हालात बेहतर होंगे। आपके कारोबार में जो आपकी रफ्तार थी वह भी बढ़ेगी जिससे आपको अधिक लाभ की प्राप्ति होगी। आज आपके अंदर किसी तथ्य को लेकर अहंकार और घमंड आदि की भावना आ सकती है, इससे आपको बचने की कोशिश करने की आवश्यकता है। अपने साथ-साथ दूसरों को महत्व देना अत्यंत आवश्यक है। आज आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपका मनो अनुकूल मनपसंद भोजन ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा, अपने नए वस्त्र खरीदने के संबंध में भी विचार कर सकते हैं। वहीं आज यात्रा आदि से बचने का प्रयत्न करें। यात्रा को लेकर आपका दिन ठीक नहीं है। कारोबार में आपके नए अनुबंध हेतु किए जा रहे प्रयास सफल हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक तनावपूर्ण रहने वाला है, आज आपके जीवनसाथी के मध्य किसी तिथि को लेकर अनबन हो सकती है। जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सामान्य सा बना रहेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप स्वयं के व्यक्तित्व के सुधार व विस्तार हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आप अपने व्यक्तित्व के बेहतरी हेतु अपना धन भी व्यय कर सकते हैं। आपके व्यक्तित्व में विशिष्ट निखार आएगा, आपकी तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ेगा। आपकी वाणी भी लोगों के मन को प्रसन्नता प्रदायक लगेगी। आप अपनी वाणी से कई बिगड़े कार्यों को भी संभाल लेंगे। घर परिवार का वातावरण काफी अच्छा रहेगा, किंतु घर के किसी बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य के हालात बिगड़ने की वजह से पारिवारिक वातावरण कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है। वहीं कारोबार को लेकर आपका आज का दिन बढिया बना रहने वाला है, आप अपने कारोबार में खूब उन्नति करेंगे, साथ ही आपके कारोबार की स्थिति पहले की अपेक्षा आज काफी प्रबल होती भी नजर आएगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सतर्कता बरतने का है। आज आपके स्वास्थ्य के हालात कुछ ठीक नहीं रहेंगे, स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आपको अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, अधिक लापरवाही करना आपके लिए किसी बड़ी समस्या का सबब बन सकता है। आज आप सुख-सुविधाओं व भौतिकवादी तथ्यों की ओर काफी आकर्षित होंगे जो आपके लिए कई प्रकार की चुनौतियां उत्पन्न कर देगा। आर्थिक मसलों को लेकर आज आपको ऐसे तथ्यों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं सामाजिक क्रियाकलाप को लेकर काफी उत्सुक नजर आएंगे, आप सामाजिक क्रियाकलाप में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएंगे और अपने मान-सम्मान में भी वृद्धि की प्राप्ति करेंगे। लोग आपकी कार्य की प्रशंसा करेंगे। आपके सामाजिक दायरे के भी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सामान्य सा बना रहेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को जीवनसाथी से जुड़े किसी विशेष विषय के संबंध में जानने का अवसर प्राप्त होगा जो आपके रिश्ते को और भी अधिक प्रगाढ़ बना देगा, साथ ही आपके मध्य आपसी समझ के साथ-साथ भरोसा भी अधिक बढ़ जाएगा। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन सफलता पर रहने वाला है, आज आपके उच्च अधिकारियों आपके कार्य की सराहना कर सकते हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने घर परिवार के जनों व पारिवारिक मसलों को लेकर काफी विचारशील मुद्रा में नजर आएंगे, संभवत घर परिवार का वातावरण व परिस्थितियों को लेकर आप नई योजनाओं व क्रियाकलापों के संबंध में विचार कर सकते हैं। वहीं कारोबार को लेकर आपका आज का दिन काफी लाभकारी रहने वाला है। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी जिससे आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा। नौकरी पेशा जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि आदि के आसार नजर आ रहे हैं। किंतु कोशिश करें कि अपने अंदर अहंकार और घमंड की भावना ना आने दे और अपनी वाणी पर भी थोड़ा नियंत्रण व संयम बनाकर रखें। किसी को यूं ही भला-बुरा ना सुना दे। आज विरोधियों से भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके मध्य कुछ प्रेम भरे लम्हे आएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के स्वास्थ्य के हालात ठीक नहीं रहेंगे, आपकी सेहत के बिगड़ जाने की वजह से आपको कई प्रकार की कठिनाईयों परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...