धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिनमान कुल मिलाकर तो ठीक-ठाक सा रहने वाला है किंतु परिस्थितियां कई तथ्यों को लेकर मध्यम परिणाम प्रदर्शित कर सकती हैं। आज आपकी सेहत के हालात बहुत बेहतर नहीं रहेगे, आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर अपने खान-पान पर सर्वप्रथम ध्यान देने की आवश्यकता है। अतः अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें। आज आपके मानसिक तनाव व मानसिक अशांति के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं, किंतु वहीं दूसरी तरफ आपके शारीरिक कष्ट आरंभ हो सकते हैं, आप गले में दर्द या गले में खराश जैसी किसी परेशानी की अनुभूति कर सकते हैं। घर परिवार का वातावरण बढ़िया रहने वाला है। कारोबार को लेकर आपके द्वारा जो भी प्रयास किए जाएंगे, उन सभी में आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन तनावपूर्ण रहेगा। किंतु आप दोनों ही अपने मध्य के तनाव को दूर करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे, संभवत इसके लिए आप अपनी ओर से कोई सुंदर उपहार आदि भी अपने प्रियजन को प्रदान कर सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने कारोबार के संबंध में विचार मंथन करेंगे और नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर उसकी रूपरेखा भी निर्धारित करेंगे। घर परिवार का वातावरण खुशियों से संपन्न रहने वाला है। परिवार में रौनक बरकरार रहेगी। वहीं सरकारी योजना व सरकारी क्षेत्र आदि से जुड़े आपको विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं। अचल संपत्ति आदि के क्रय-विक्रय आदि के संबंध में विचार विमर्श कर सकते हैं। यदि आप खरीदारी हेतु मन बना रहे हैं, तो आज का दिन अच्छा साबित होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आपके संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और रिश्ते में प्रेम बना रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य के तनाव व कलह क्लेश समाप्त होंगे। नौकरी पेशा जातकों को मनो अनुकूल परिणाम की प्राप्ति होगी, आप उन्नति करेंगे। आपके स्वास्थ्य के हालात भी सुधर जाएंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिनमान काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप कहीं घूमने-फिरने आदि को लेकर योजना बना सकते हैं अथवा घर परिवार के जनों के साथ घूमने फिरने आदि को लेकर वार्तालाप कर सकते हैं। यात्रा को लेकर आपका दिन बढ़िया रहेगा। आमदनी के हालात बहुत बेहतर नहीं रहेंगे, आमदनी में कमी आएगी, तो वहीं खर्च बढ़ेंगे जिससे आपके ऊपर मानसिक तनाव हावी रहेगा। आपको ऐसे हालात में सावधानी और सतर्कता बरत कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। घर परिवार के जनों के साथ आपका बर्ताव काफी अच्छा रहेगा। पारिवारिक वातावरण खुशियों से भरा रहने वाला है। पारिवारिक जनों के साथ अपना अधिक समय व्यतीत करेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को जीवनसाथी की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को प्रफुल्लित कर देगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक अपने प्रियजन को प्रसन्न कर उनका दिल जीतने का प्रयत्न करेंगे। आज आपको मनो अनुकूल भोजन ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप कुछ नया और क्रिएटिव करने का विचार करेंगे जिसमें आप सफलता की भी प्राप्ति करेंगे। आपकी पुरानी योजनाओं के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपका आज का दिन काफी हद तक सफलता प्रदान व लाभकारी रहेगा। आज आपके अटके हुए धन वापस प्राप्त हो सकते हैं, आपके द्वारा उधार में दिए हुए धन भी आपको मिल सकते हैं। घर परिवार के जनों की ओर से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। मित्रों व सगे संबंधियों रिश्तेदार आदि से वार्तालाप करेंगे जिससे आपका मन तनाव मुक्त होगा। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन सामान्य तौर पर बढ़िया रहने वाला है। कारोबार को लेकर आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा पूरा रहने वाला है। कोशिश करें कि आज आप अपने प्रेमजीवन से संबंधित वार्तालाप किसी अन्य से साझा ना करें, तो बेहतर रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन खुशहाल बना रहेगा।