आज दिनांक 17 फरवरी 2021, दिन बुधवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 17 फरवरी 2021 का राशिफल।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत लाभकारी रहने वाला है। नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन काफी शुभकारी रहने वाला है, आज आपके पदोन्नति के ख्वाब पूरे हो सकते हैं। आज आप अपनी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि महसूस करेंगे, आपके पदोन्नति होने के योग बन रहे हैं।
आज आपके महत्वपूर्ण कार्यों के पूर्ण होने में काफी व्यवधान उत्पन्न होंगे जिस वजह से आपका मन थोड़ा चिड़चिड़ा या गुस्से में आ सकता है। ऐसे समय में आप धैर्य और बौद्धिकता से कार्य लेने का प्रयास करें।
आज आपको आपके ननहाल पक्ष की ओर से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। वहीं शाम ढलते-ढलते संभावना है कि आप किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम आदि में सम्मिलित हों जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप अपने भविष्य को लेकर थोड़े निश्चिंत नजर आएंगे। गृहस्थ वातावरण सुखद एवं शांतिपूर्ण रहने वाला है। आज आप किसी नए कार्य के आरंभ हेतु विचार विमर्श कर सकते हैं जिसमें आपको भाग्य का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक परिवेश सुखमय एवं शांतिपूर्ण रहेगा। आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। घर परिवार में किसी प्रकार के शुभ व मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज घर के बड़े-बुजुर्गों की ओर से आप को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है, घर के बड़े-बुजुर्गों के विचार व सुझाव आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। आपको उनकी ओर से आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है।
नौकरी-पेशा जातक आज अपनी नौकरी में परिवर्तन हेतु विचार कर सकते हैं। किंतु ऐसे समय में सोच समझकर कार्य लें। हालांकि आपको इस तथ्य में भी भाग्य का सहयोग प्राप्त होगा।
घर परिवार के जनों के मध्य आपसी प्रेम व सौहार्द की भावना बनी रहेगी। आज फिजूल के ऊपर अपना धन व्यर्थ ना करें। बेवजह खर्च पर अपना नियंत्रण स्थापित करें। आज शाम आपको अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन खिलखिला उठेगा, साथ ही आपके लिए यह ताजगी का अनुभव भी रहेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिले-जुले परिणाम परिलक्षित करने वाला है। आज आपका मन संतान की ओर से काफी प्रफुल्लित रहेगा। आप संतान द्वारा किए गए क्रियाकलाप से काफी खुश नजर आएंगे, उनकी ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा।
आज आप अपनी जीवनशैली में कुछ विशेष परिवर्तन लाने के संबंध में विचार कर सकते हैं। आज आपकी आर्थिक स्तिथि के सुधरने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप वस्त्र आदि पर अपना धन खर्च कर सकते हैं।
नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, आज आपको किस्मत का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, साथ ही आपको अपने सहकर्मियों का भी सहयोग प्राप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप अपने आपको उन्नति की ओर अग्रसर महसूस करेंगे। आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों के बेहतरीन तरीके से पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर दिन आपका शुभकारी साबित होगा।
कर्क राशि
कारोबार आदि को लेकर आज आपको कहीं यात्रा आदि पर जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय नजर आएंगे और कार्यक्षेत्र से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय व योजनाओं पर क्रियाशील नजर आएंगे। आपका दिन का ही लाभकारी रहेगा।
संतान की ओर से आप खुश रहेंगे, उनकी सुख-सुविधा में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपको आपके सगे-संबंधियों अथवा स्वजनों की ओर से कोई बेहतरीन सुंदर उपहार प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन खुशी से गदगद हो उठेगा। हालांकि आज आपके कुछ करीबी मित्रों से थोड़े वाद-विवाद होने के आसार नजर आ रहे हैं जिस वजह से आपका मन कुछ देर के लिए दुखी भी हो सकता है।
छात्रों का आज अध्ययन के प्रति विशेष आकर्षण देखने को मिलेगा, आप पढ़ाई लिखाई व अपने लक्ष्य से जुड़े कार्यों में अपना काफी समय देंगे और अपने आपको बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास रखेंगे।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...