धनु राशि
आज आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग होने की आवश्यकता है। किसी पुराने रोग से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। आज आपका मन काफी परेशान रहेगा, अपने स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे।
हालांकि कार्यक्षेत्र, कार्य आदि को लेकर आपका आज का दिन काफी हद तक व्यस्तता पूर्ण साबित होगा। आप अपने कार्य व कारोबार आदि को लेकर भाग-दौड़ करते हुए नजर आएंगे। आज शाम के पश्चात आपको अपने आसपास के क्षेत्र में छोटी-मोटी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इस यात्रा के दौरान आपको कुछ विशेषज्ञ आदि से भेंट करने का भी बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आपके संपर्क के दायरे विकसित होंगे।
आज आपको अपनी वाणी को लेकर काफी संभलकर रहने की आवश्यकता है, आपकी वाणी आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। आप अपने क्रोध को स्वयं पर अधिक हावी ना होने दें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक लाभकारी व शानदार रहने वाला है। आज आपको भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिसकी बदौलत आपके कई विशेष काम पूरे हो जाएंगे।
आज आप स्वयं को आर्थिक तौर पर काफी सशक्त महसूस करेंगे, आपके आर्थिक मसलों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन होने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त धन संचय भी कर पाएंगे।
आज आपके दिन की शुरुआत काफी बेहतरीन रहेगी। आप अपने कार्य को अच्छे से संकल्पित होकर पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आज आपको अपने शत्रुओं से काफी अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है, वे आपको नुकसान पहुंचाने हेतु किसी भी हद तक जा सकते हैं, अतः उनसे बचकर रहना ही आपके लिए बेहतर रहेगा।
आज पारिवारिक जनों का आपके प्रति पूरा सहयोग बना रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन काफी बढ़िया रहेगा, आपके मध्य प्रेम की भावना प्रगाढ़ होगी।
कुंभ राशि
आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, अपने क्रोध की वजह से अपना कोई बड़ा नुकसान करवा सकते हैं। आपके कार्य संभवतः बनते-बनते भी रह जाए, अतः अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें।
आज के दिन कोशिश करें कि स्वयं को विवादित मसलों से अधिक से अधिक दूर रखें, बेवजह के झगड़ों अथवा किसी अन्य के मसले में स्वयं को नहीं पड़ने दें, तो बेहतर रहेगा।
आप धार्मिक क्रियाकलापों में भागीदारी लेंगे और अपने मन को सकारात्मक बनाने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आज आपका मन किसी ना किसी तथ्य को लेकर चिड़चिड़ा रहेगा। हालांकि बावजूद इन सभी के भी आपका दिन व्यस्तता पूर्ण ही रहने वाला है। शादीशुदा जातकों के लिए दिन सामान्य तौर पर ठीक-ठाक रहने वाला है।
मीन राशि
आज आपकी आमदनी में इजाफा होगा। आपके अचल संपत्ति से जुड़े मसलों के भी सकारात्मक तौर पर क्रियाशील होने के आसार नजर आ रहे हैं। अचल संपत्ति के रखरखाव आदि को लेकर आपके मन में जो भी चिंताएं व दुविधाएं थी, उन सभी के निवारण हेतु भी कोई ना कोई हल निकल आएगा।
आज काफी लम्बे अरसे के बाद आपको पुराने मित्रों के साथ मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा। आज आपके घर में अतिथियों का भी आवागमन हो सकता है जिससे घर परिवार का वातावरण रौनक से भरा रहेगा और खुशहाली आएगी। हालांकि अतिथियों के आवागमन की खुशहाली आने के साथ-साथ आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होगी। अतः इन पहलुओं को भी आप नजरअंदाज ना करें। समझदारी से कदम आगे बढ़ाएं, जोश में आकर होश ना गवाएं।