आज दिनांक 17 जनवरी 2021, दिन रविवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 17 जनवरी 2021 का राशिफल।
मेष राशि
ग्रह-गोचरों की परिस्थितियां आपके लिए सुयोग्य स्थितियां बना रही हैं। आपके लिए आज का दिन काफी अनुकूल एवं बेहतरीन सा रहने वाला है। कारोबार में सफलता की प्राप्ति करेंगे, आपका कार्य क्षेत्र में खूब मन भी लगेगा। वहीं आज आपका मन, ध्यान को केंद्रित कर अपने कारोबार की परिस्थितियों को और भी बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत रहेगा। शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके एवं आपके जीवन साथी के मध्य संबंध प्रेम से भरा पूरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, कोशिश करें कि अपने मध्य तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न ना होने दें। घर परिवार के जनों के प्रति सकारात्मक रवैया रहेगा, वे सभी आपके सहयोग हेतु तत्पर रहेंगे। आपकी सेहत के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा किंतु घर परिवार के जनों में से किसी के स्वास्थ्य की स्थिति प्रभावित हो सकती हैं।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के ग्रह-गोचरों की स्तिथियाँ कुछ ठीक नहीं रहेगी। आपकी स्तिथियों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज आप स्वयं को मानसिक रूप से काफी तनाव ग्रस्त महसूस करेंगे। आप चिंता व तनाव के मध्य घिरे हुए रहेंगे। आज आपके खर्च में भी बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं दूसरी तरफ आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी जिस वजह से आपके आर्थिक हालात काफी हद तक संतुलित रहेंगे। आज आप स्वयं को शारीरिक तौर पर काफी तरोताजा व दुरुस्त महसूस करेंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप अपने मन मुताबिक परिणाम को हासिल कर पाएंगे। आज कुछ नौकरी पेशा जातकों के स्थानांतरण के भी योग बन रहे हैं। आपको पारिवारिक जनों का सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपके कार्य विकसित होंगे। आप नए वाहन की खरीदारी हेतु योजना बना सकते हैं जिससे पारिवारिक जन आनंदित नजर आएंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपका काफी समय संतान के प्रति समर्पित रहेगा। आप संतान को अपना काफी समय देंगे, उनका ध्यान रखेंगे और उनकी गतिविधियों को परख कर उनके लिए सही निर्णय लेने का प्रयत्न करेंगे। आज आपको अपनी संतान के साथ समय व्यतीत करने का भी बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन काफी अच्छा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी, आपकी मेहनत कारोबार की परिस्थितियों को बेहतर बनाएगी और आप इससे काफी खुश रहेंगे। आपकी सेहत के दृष्टिकोण से भी आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके कार्य की सभी लोग सराहना करेंगे। आपके कारोबार की परिस्थितियों के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए दिन काफी बेहतर रहने वाला है। आप अपने पारिवारिक जनों के साथ अपना समय व्यतीत करेंगे। आप अपने पारिवारिक संबंधों को बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आज आप अपनी परिस्थितियों के अनुसार चुनौतियों से जूझने का प्रयत्न करेंगे, ना कि उससे भागने का प्रयत्न करेंगे। आप हर परिस्थितियों से लड़कर मुकाबला कर अपने लिए अनुकूल स्थिति उत्पन्न करेंगे और चुनौतियों से संघर्ष करना आपके मन को प्रसन्नता भी प्रदान करेगा। घर परिवार के जनों के मध्य आपसी प्रेम व सौहार्द की भावना देखने को मिलेगी। आज आपका पारिवारिक जनों के साथ संबंध भी बेहतर होगा। वहीं कारोबारियों को आज कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है। आज अपने क्रोध पर थोड़ा नियंत्रण रखें।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...