18 फरवरी 2021 राशिफल, इन जातकों की आर्थिक स्तिथि होगी आज मजबूत

Horoscope Today 18 February 2021 Dainik Rashifal Astrology Prediction in Hindi

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक रहने वाला है। कार्य क्षेत्र को लेकर दिन सामान्य तौर पर सामान्य रहने वाला है। वहीं जो जातक नई नौकरी अथवा कारोबार आदि की तलाश में हैं, उनके लिए दिन संभवतः बढ़िया रहने वाला है।

आज किसी सगे सम्बंधित अथवा मित्र की ओर से सहयोग प्राप्त हो सकता है जिसके बलबूते पर आपके नए रोजगार लग जाने के आसार हैं। जो जातक खरीद-बिक्री के कार्य में लगे हैं, उनके लिए दिन काफी लाभकारी रहेगा।

आज आपके व्यक्तित्व में गजब का आकर्षण देखने को मिलेगा, आपके सौम्य व सरल व्यवहार एवं मीठे बोल से सभी आप की ओर आकर्षित होंगे। आज आपको धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है, धैर्य धरना आपके लिए कामयाबी का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। आज आपके ऊपर कोई झूठे आरोप लग सकते हैं, अतः ऐसे स्थान पर स्वयं को सावधान रखें और सतर्क रहें।

मकर राशि

कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभकारी रहने वाला है। आज आपको अचानक आर्थिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। यदि आप यात्रा पर जा रहे हैं या फिर वाहन चला रहे हैं, तो दिन कुछ ठीक नहीं है। ऐसे समय पर सावधानी बरतें। कोशिश करें कि आज के दिन यात्रा ना करें, ना ही वाहन चलाएं।

आज आपकी किसी बड़ी समस्या का हल मिल जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आज भाई-बहनों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आप अपने कार्य को समय रहते कर पाने में सफल होंगे। शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रभावित होने के आसार हैं, संभवतः आपके संतान की भी सेहत की स्थिति ठीक ना रहे जिस वजह से आपका मन काफी चिंतित व तनावग्रस्त हो जाएगा, अतः उनका ख्याल रखें।

आज मित्रों के साथ आप किसी विशेष योजना आदि की योजना तैयार कर सकते हैं जिसको लेकर आप काफी उत्साहित रहेंगे। आज आपको आपके स्वजनों की वजह से विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है।

कुंभ राशि

आज के दिन निवेश करना कुछ ठीक नहीं रहेगा। यदि आप निवेश करने हेतु इच्छुक हैं तो सर्वप्रथम निवेश से जुड़े सभी पहलुओं की जांच परख कर लें, और दस्तावेजों को बेहतरीन तरीके से स्वयं से जांच परख लें, तभी निवेश करने का विचार लाएं अन्यथा आपके लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकता है।

आज आपकी बोली में कर्कशता दिखेगी, आपकी वाणी आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। यह आप की छवि को प्रभावित कर सकती हैं। वहीं राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आप सामाजिक तौर पर काफी सक्रिय रहेंगे। आज आपको कुछ वरिष्ठ अथवा विशिष्ट जनों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है जिससे आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के संपन्न होने के आसार नजर आ रहे हैं।

आज आपका मन आर्थिक तौर पर संतुष्ट रहेगा, आप आर्थिक लाभ कमाएंगे। वैवाहिक जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए दिन बढिया रहेगा, आपके पुराने वाद-विवाद आदि समाप्त हो जाएंगे जिससे आपसी संबंध बेहतर रहेंगे।

मीन राशि

आज के दिन आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यात्रा हेतु आपका दिन काफी शुभकारी रहने वाला है। इस यात्रा के दौरान आपके समक्ष कई सारे बेहतरीन अवसर आएंगे। इस यात्रा के दौरान कई जनों से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा जो आपके लिए कई प्रकार की उपलब्धियों के अवसर लेकर आपके सामने आएंगे।

आज के दिन निवेश करने से पूर्व आप तथ्यों की जांच पड़ताल कर लें, निवेश हेतु दिन ठीक नहीं है। बल्कि हो सके तो आज आर्थिक लेनदेन से परहेजी बरतें। यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

घरेलु परिवेश काफी सुखद एवं शानदार रहेगा। पारिवारिक जनों के साथ खूब हंसी ठिठोली और मौज मस्ती करेंगे। घर परिवार का वातावरण काफी सकारात्मक और खुशहाल बना रहेगा। आज आपको संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है, अथवा संतान के कुछ विशिष्ट तथ्यों से जुड़ी योजनाओं के संबंध में सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। आप अपनी संतान पर गर्व महसूस करेंगे। माता जी की ओर से आपको विशेष स्नेह एवं प्रेम प्राप्त होगा।