मकर राशि
आज आपका मन काफी दृढ़ रहेगा। आप कई तथ्यों को लेकर गंभीर मुद्रा में नजर आएंगे। कारोबार में भी आप के हालात कुछ ठीक नहीं रहेंगे, आपके मन में थोड़ा तनाव बना रहेगा जो आपको परेशान कर सकता है। कोशिश करें कि आज कार्यक्षेत्र में अपना ध्यान अपने कार्य पर ही लगाएं, इधर-उधर के तत्वों में टांग ना अड़ाएं अन्यथा वाद विवाद हो सकता है। स्वयं को थोड़ा झुका कर ही रखने का प्रयास करें, अधिक तनातनी करना महंगा पड़ सकता है। आज आपके अंदर साहस व जोश भरा रहेगा, कार्यक्षेत्र में आप कोई बड़ा जोखिम उठा सकते हैं। हालांकि कार्यक्षेत्र में स्थितियां बेहतर ही रहेंगी, आपके सहकर्मी भी आपका सहयोग करेंगे। आज खर्च पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आज आपको आपके घर परिवार के किसी छोटे जन की ओर से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कुंभ राशि
आज आपको कहीं दूरी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यह यात्रा आपके किसी खास उद्देश्य व कार्य हेतु रहेगी जिसको लेकर आप काफी उत्साहित, जोशीले व थोड़े परेशान भी नजर आएंगे, संभवत आप अपने उद्देश्य की इस यात्रा के द्वारा पूर्ति भी कर ले। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन खुशियों से संपन्न रहने वाला है, दिन रोमांटिक रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे जातक आज अपने प्रियजन से विवाह से संबंधित वार्तालाप को आगे बढ़ा सकते हैं। कोशिश करें कि स्वयं को अनेकानेक तथ्यों को लेकर तनावग्रस्त ना कर ले, अपने मन को खुश रखने का प्रयास करें। सेहत की स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। अपने कार्यों में सकारात्मकता बरकरार रखें, गैर कानूनी अथवा नकारात्मक कार्य में अपनी भागीदारी ना निभाए, अन्यथा यह आपको महंगा पड़ जाएगा।
मीन राशि
आज आपको ससुराल पक्ष से लोग मिलने आ सकते हैं, आप भी उनसे मिलकर काफी प्रसन्न नजर आएंगे। लंबे अरसे के बाद काफी बातें होंगी, दिन आपका काफी बढ़िया व्यतीत होने वाला है। वहीं कारोबार को लेकर आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है, कार्य क्षेत्र के हर छोटे से छोटे तथ्यों पर ध्यान दें और हालात को बेहतर बनाएं। आज आपका निजी जीवन वैसे तो बेहतर ही रहेगा किन्तु संभावना है कि शाम होते-होते आपके विरोध की वजह से निजी जीवन प्रभावित हो जाए। ऐसे में कोशिश करें कि स्वयं को सकारात्मक व शांत रखें। नकारात्मक प्रवृत्तियों व क्रोध आदि पर नियंत्रण स्थापित करें ताकि हालात बेहतर बने रहे। स्वास्थ्य की स्थिति ठीक ठाक ही बनी रहेगी। संतान को लेकर मन खुशी से गदगद रहेगा।