आज दिनांक 19 दिसंबर 2020, दिन शनिवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा, जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 19 दिसंबर 2020 का राशिफल।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम बना रहने वाला है। हालांकि कार्यक्षेत्र के मामले में दिन फलदायक रहेगा। दोपहर तक आपके ऊपर मानसिक तनाव हावी हो सकता है, जबकि दोपहर के बाद परिस्थितियां अनुकूल हो जाएँगी। आपके मानसिक तनाव व मानसिक उलझन का हल निकल आएगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का गृहस्थ जीवन खुशहाल बना रहेगा, आपके रिश्ते में प्रेम एवम निष्ठा की भावना रहेगी। आप अपनी कल्पनाशीलता व रचनात्मकता से अपने जीवनसाथी को खुश रखेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपने विरोधियों से काफी सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है अन्यथा किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य के हालात बेहतर रहेंगे। कारोबार को लेकर भी आपका आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत शुभ परिणाम प्रदर्शित करने वाला साबित होगा। कारोबार में आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपकी मेहनत आपको सफलता की प्राप्ति करवाएगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का गृहस्थ जीवन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव व तनाव देखने को मिलेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके प्रियजन के बर्ताव कुछ विचित्र से रहेंगे जो आपके मन को काफी दुखी कर सकते हैं। ऐसे में आपको धैर्य धरकर समझदारी से कार्य लेने की आवश्यकता है। क्रोध ना दर्शाए अन्यथा हालात और भी अधिक बिगड़ जाएंगे। आपके स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से दिन बढ़िया रहने वाला है। कारोबार में आज आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास के सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपका आज का दिन सफलता प्रदायक व लाभकारी साबित हो सकता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहने वाला है। कारोबार को लेकर आपका कुछ उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। जो आपको मानसिक रूप से काफी तनाव ग्रस्त भी कर सकता है। आप थोड़े चिंतित नज़र आएंगे । आपके द्वारा की गई मेहनत बेकार जा सकती है । जो आपके मन को और भी अधिक परेशान करेगा। वही वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशहाल बीतने वाला है। आपका गृहस्थ जीवन समझदारी और प्रेम रूपी पहिए के साथ आगे बढ़ रहा है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है । आप के मध्य खुशहाली प्रेम बना रहेगा। आप दोनों एक दूसरे के साथ घूमने फिरने आदि हेतु योजना बना सकते हैं। आज के दिन को आप खूब खुलकर एंजॉय करेंगे । हालांकि आपके स्वास्थ्य के हालात बहुत बेहतर नहीं रहेंगे। आपके सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अपना ख्याल रखें घर परिवार का वातावरण भी बहुत बेहतर नहीं रहेगा। परिस्थितियां तनावपूर्ण हो सकती हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से लाभकारी साबित होने वाला है। आपके स्वास्थ्य के हालात काफी अच्छे रहेंगे, आप स्वयं को तंदुरुस्त महसूस करेंगे। आप अपने फिटनेस व सौंदर्य आदि पर आज अपना धन भी लगा सकते हैं। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का जीवन सामान्य तौर पर बढ़िया बना रहेगा, आप अपने रिश्ते को लेकर काफी ईमानदार हो भावना शील रहेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त, या यूं कहिए कि कुछ हद तक चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। आज आपके मध्य में किसी तथ्य को लेकर विवाद इस कदर बढ़ सकता है कि बात आपके रिश्ते पर बन सकती हैं। आपके रिश्ते में दरार आ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। परिस्थितियां काफी चुनौतीपूर्ण हो जाएगी। वहीं घर परिवार के जनों की ओर से आपको सहयोग की प्राप्ति होगी जो आपके मन को संतुष्टि प्रदान करेगा। आपका मन भी इससे खुश नजर आएगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...