आज दिनांक 19 फरवरी 2021, दिन शुक्रवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 19 फरवरी 2021 का राशिफल।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला परिणाम परिलक्षित करेगा। आज आप अपने मित्रों के साथ किसी यात्रा या घूमने-फिरने आदि जैसे तथ्यों को लेकर योजनाएं बना सकते हैं।
आज के दिन कोशिश करें कि अपने आपको खुश रखें, अपने व्यवहार में सकारात्मकता बनाए रखें और दूसरों के साथ क्रोध व आवेश में आकर बरताव ना रखें। कार्यक्षेत्र में आज आपके उच्च अधिकारियों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। आपके उच्च अधिकारी किसी तथ्य को लेकर आपसे क्रोधित हो सकते है।
शादीशुदा जातकों के लिए आज का दिन सामान्य बना रहेगा। आज आप कुछ नये-नये कार्यों को लेकर उत्साहित रहेंगे जिसके लिए आपके अंदर आत्मविश्वास का होना सर्वोपरि है। अतः अपने आत्मविश्वास को डिगने ना दें। आज आपको घर परिवार के जनों की ओर से कोई विशेष सहयोग अथवा सलाह प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक जनों की मदद से आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने के आसार हैं। आज आपके प्रेम जीवन को लेकर दिन शानदार बीतने वाला है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आपका पूरा ध्यान अपने कार्यक्षेत्र की ओर केंद्रित रहेगा। आप अपने कारोबार आदि को लेकर कुछ नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे और इन योजनाओं के माध्यम से अपने कारोबार की उन्नति हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आपको आपके सभी प्रयासों का बेहतरीन परिणाम भी प्राप्त होगा। दिन आपका काफी लाभकारी रहने वाला है। आज आपके उच्च अधिकारी भी आप से काफी खुश नजर आएंगे।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों का आज का दिन समस्याओं से भरा हो सकता है। अपने कारोबार और व्यस्तता पूर्ण दिनचर्या के बावजूद अपनी प्रेम जीवन हेतु समय निकालना आपके लिए थोड़ा कठिन व चुनौतीपूर्ण रहेगा, पर बावजूद इसके आप अपने प्रेम जीवन हेतु समय निकालेंगे और अपने प्रेम जीवन की खुशहाली को बरकरार रखेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक व्यस्तता पूर्ण रहेगा।
भाई बहनों के साथ संबंध बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपकी सामाजिक तौर पर प्रसिद्धि में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर दिन आपका बेहतर रहने वाला है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आज आपको कई मार्गो से छोटे-मोटे लाभ मिलते रहेंगे। माताजी और पिताजी के सेहत की स्थिति थोड़ी प्रभावित हो सकती है, अतः कोशिश करें कि अपनी ओर से उनका भी ख्याल रखें। अगर जहाँ भी कहीं चिकित्सीय सलाह या उपचार आदि की आवश्यकता महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
आज यदि किसी नए कार्य की शुरुआत के संबंध में आज विचार कर रहे हैं तो पूर्व में ही मन में बिठा ले कि आपको कार्य के आरंभ करने में खूब मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। विद्यार्थियों के लिए समय सफलता प्रदान करने वाला है। आपके उच्च शिक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों के सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं।
ये भी देखें: अपना आज का राशिफल जानें
राजनीति से जुड़े जातकों के लिए दिन मध्यम रह सकता है। आज शाम आप अपने मित्रों अथवा पारिवारिक जनों के साथ अपने समय व्यतीत करना पसंद करेंगे। नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन बढ़िया रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी लाभकारी रहने वाला है। आज आपके दिन के लाभकारी होने के साथ-साथ काफी खर्चीला भी रहने वाला है। अतः आपको अपने खर्च को लेकर सोच-समझकर अपने पग आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। अपने आर्थिक पहलुओं को लेकर योजनाबद्ध हो जाएं और उसी हिसाब से अपने धन खर्च करें अन्यथा आपको काफी समस्याएं आगे चलकर देखनी पड़ सकती है।
आज आप अपने विरोधियों से संभल कर रहे, साथ ही अपने विरोधियों की आलोचना भी नहीं करें तो बेहतर है अन्यथा आपकी नकारात्मक छवि के प्रदर्शित होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आज आपके सभी कार्यों के सफल होने के आसार हैं। आपकी मेहनत का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त होगा, आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। सामाजिक तौर पर आज आपकी ख्याति में उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आज कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह हेतु प्रस्ताव भी आ सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...