धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आप आवश्यक तथ्यों पर ध्यान देंगे। आज आपको अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर कहीं यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन वैसे तो अच्छा रहने वाला है, किंतु आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति हेतु प्रयास करने की आवश्यकता है, तभी आप अपने मनोनुकूल परिणाम और सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। वहीं कारोबार में आज आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी, आपको लाभ होगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके मध्य के पुराने तनाव व कलह क्लेश आदि के दूर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप मिल-बैठकर समस्याओं का समाधान निकाल लेंगे। प्रेम जीवन गुजार रहे जातक आज अपने प्रिय के प्रति विरोध जाहिर कर सकते हैं, हालांकि बाद में आप दोनों एक-दूसरे को मना कर अपने मध्य की खुशहाली को वापस भी ले आएंगे। सेहत की दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहने वाला है, किंतु आप को मौसमी प्रभाव से स्वयं को बचाए रखने की आवश्यकता है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आज आप को अपने समय को महत्व देने की आवश्यकता है। फिजूल के तथ्यों पर अपना समय बर्बाद ना करें। अपने जीवन की प्राथमिकताओं व अपने जीवन के लक्ष्य पर स्वयं को केंद्रित रखने का प्रयास करें, तभी आप बेहतरीन कर पाएंगे और सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। कारोबार को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, कारोबार में आप हर तरह से उन्नति और सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। सेहत की नजर से दिन काफी अच्छा रहेगा। हालांकि आज आप स्वयं को मानसिक तौर पर काफी थका हुआ और अस्त-व्यस्त महसूस करेंगे। आज आपको स्वयं पर ध्यान देने की आवश्यकता है, अपने आप में एक विकास हेतु प्रयास करें। आज वाहन चलाने से बचने का प्रयत्न करें, किसी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना आदि के घटित होने के आसार नजर आ रहे हैं। अगर अत्यावश्यक हो तो हेलमेट सीट बेल्ट या अन्य सभी नियमों का ठीक तरीके से पालन करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से पूर्ण रहने वाला है। आज आपके पारिवारिक जन आप से काफी खुश और संतुष्ट नजर आएंगे। आपके पारिवारिक जन आप की खूब तारीफ करेंगे जो आपके मन को आत्मिक तौर पर प्रफुल्लित कर देग। आप अपने पारिवारिक सदस्यों के प्रति भी प्रेम बर्ताव रखेंगे। आज आपके खर्च में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं जिस वजह से मन थोड़ी देर के लिए आशंकित व दुखी हो सकता है। हालांकि आमदनी की स्थिति सामान्य बनी रहेगी जिस वजह से आप अपने खर्च को छोटा महसूस करेंगे। आज आप कुछ नया करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज कई प्रकार की समस्याओं व चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके प्रियजन का मूड भी कुछ ठीक नहीं रहेगा जिस वजह से आप के मध्य कहासुनी हो सकती है। आप उनकी भावनाओं उनके हालात को समझकर ही अपनी प्रतिक्रिया प्रदान करें, तभी रिश्ते सवरे व सुलझे रहेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपकी आमदनी की स्थिति सामान्य तौर पर बढ़िया रहेगी, किंतु आपके खर्च में बढ़ोतरी होने की वजह से आपकी आर्थिक हालात थोड़े बहुत प्रभावित हो सकते हैं। आज आप अपने पुराने मानसिक तनाव से स्वयं को मुक्त महसूस करेंगे। मेडिटेशन योग आदि पर आप अधिक ध्यान व समय लगाएंगे। आर्थिक मसलों को लेकर आपको थोड़ा योजनाबद्ध होकर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि आपके ऊपर अधिक तनाव व दबाव ना आए। वहीं कार्यक्षेत्र को लेकर वैसे तो आपका दिन आपका अच्छा रहेगा, आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। किंतु संभावना है कि उच्च अधिकारी से किसी तथ्य को लेकर बहसबाजी हो जाए जो आपके लिए कहीं ना कहीं नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। इन पर ध्यान दें। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है, जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का भी दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आपको अपने प्रिय जन के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। जो आपके मन को प्रसन्नता व खुशियां प्रदान करेगा।