20 जनवरी 2021 राशिफल, इन 3 राशियों के लिए रहेगा दिन फायदेमंद

Horoscope Today 20 January 2021 Dainik Rashifal Astrology Prediction in Hindi

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक व्यस्तता पूर्ण रहने वाला है। आज आपके कई कार्यों में देरी भी हो सकती है। यदि आप अपने कार्य की जिम्मेदारी अपनी संतान के ऊपर डालेंगे, तो और भी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। अतः बेहतर है कि अपने कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक स्वयं ही पूर्ण करने का प्रयत्न करें।

आज आपके खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है, पर खर्च के साथ-साथ आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। आज के दिन यदि आप वाहन आदि चला रहे हैं तो काफी सावधानी से चलाएं अन्यथा कोशिश करे कि आज के दिन वाहन न हीं चलाएं, ना ही यात्राओं पर जाए तो अधिक बेहतर रहेगा।

वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के संबंध और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे, आप एक-दूसरे के निकट आएंगे। पारिवारिक जीवन भी बढ़िया बितने वाला है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के दिन की शुरुआत हेतु दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, किंतु शाम ढलते-ढलते परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकता है। आज आपके ऊपर मानसिक तनाव हावी रहेगा। आपका मन काफी चिंतित रहेगा।

आज आपके खर्च में भी काफी बढ़ोतरी होगी जबकि आपके खर्च की अपेक्षा आपकी आमदनी में अधिक वृद्धि नहीं होगी जिस वजह से आपके आर्थिक हालात थोड़े कमजोर पड़ सकते हैं। पर जैसे-जैसे दिन आपका गुजरता जाएगा, आपके लिए अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न होती जाएंगी। आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होने लगेंगी।

आज स्वास्थ्य को लेकर आपका दिन सामान्य तौर पर ठीक-ठाक है, किंतु आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। अपनी सेहत को लेकर आपके द्वारा बरती हुई एक छोटी सी लापरवाही आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ा कर सकती है।

अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन लाभकारी हो सकता है। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में प्रेम व खुशहाली बरकरार रहेगी, जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके सभी कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे। आज आपके उच्च अधिकारी आपके कार्य को तवज्जो देंगे। आपके ओहदे में भी वृद्धि हो सकती है, साथ ही आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

कार्य क्षेत्र को लेकर आज आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज के दिन कार्य क्षेत्र से संबंधित तथ्यों हेतु की गई यात्रा में आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन काफी अच्छा रहेगा, आपके मध्य खुशहाली बरकरार रहेगी। आप स्वयं को भाग्यवान महसूस करेंगे। वहीं शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को जीवनसाथी की ओर से कोई बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति हो सकती है। आज गृहस्थ माहौल बहुत बेहतर नहीं रहेगा, पारिवारिक जनों में से किसी से अधिक बहसबाजी हो सकती है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण सिद्ध हो सकता हैं। आज आपको काफी समझदारी से कार्य लेने की आवश्यकता है। अपनी बौद्धिकता व चतुराई का प्रयोग करें और परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का प्रयत्न करें। मेहनती होना अच्छी बात है किंतु जहाँ बौद्धिकता से कार्य आसानी से बन सकते हैं, वहाँ भी मेहनत करने में अपना काफी अधिक समय खपाना, समय की बर्बादी ही है।

आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन अच्छा रहने वाला है। पिताजी के स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है, अतः उनका अधिक से अधिक ख्याल रखें। हालांकि आपके सेहत की स्थिति बेहतर होती हुई नजर आ रही है, आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा।

घर परिवार का वातावरण अनुकूल बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में प्यार बरकरार रहेगा। आज आपको अपने प्रियजन के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन यापन कर रहे जातकों को आज चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके जीवन साथी आज आपसे काफी उखड़े-उखड़े से रहेंगे।