धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको सामाजिक तौर पर अपनी ईमानदारी व निष्ठा प्रदर्शित करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, मित्रों के साथ आप अपने मेलजोल बढ़िया बना कर रखेंगे। छोटे भाई बहनों के प्रति प्रेम की भावना प्रदर्शित करेंगे। घर परिवार का वातावरण सुखद एवं शांतिपूर्ण रहेगा। आज आप अपने घर-परिवार में किसी सुखद व सकारात्मक कार्यों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले लोगों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा-पूरा रहने वाला है, आपके एवं आपके प्रियजन के संबंध बेहतर एवं प्रगाढ़ होंगे। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन भी काफी अच्छा गुजरने वाला है, जीवन साथी की गतिविधियां व क्रियाकलाप आदि आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेंगे। आज आपके जीवन साथी पारिवारिक क्रियाकलापों में भी आपकी खूब मदद करेंगे। आपका आज का दिन थोड़ा बहुत खर्च वाला रहेगा किंतु आमदनी के हालात बेहतर होने की वजह से दिन ठीक गुजरेगा। कारोबार को लेकर आप अपनी ओर से मेहनत करने से नहीं चुकेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल बना रहेगा। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन काफी लाभकारी साबित होने वाला है। आज आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने सहकर्मियों व सहयोगी आदि के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयत्न करेंगे। सहकर्मियों व सहयोगियों के साथ कुछ अच्छी वार्तालाप, गपशप आदि हो सकती हैं। वे सभी आज आपकी मदद हेतु तत्पर रहेंगे, आप भी उनकी मदद करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आप दोनों के मन में एक-दूसरे के प्रति सकारात्मकता व एक-दूसरे हेतु बेहतर करने की इच्छा की भावना बनी रहेगी। विवाहित जीवन व्यतीत कर रह जातकों के लिए आज का दिन सुखद एवं शांतिपूर्ण बना रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन भी काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी, हालाँकि थोड़े बहुत खर्च भी बने रहेंगे। घर परिवार के जनों की ओर से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। घर परिवार का वातावरण खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। अचल संपत्ति जैसे विषयों पर आज पारिवारिक जनों के मध्य वार्तालाप हो सकती हैं, साथ ही कोई निर्णय लेने का विचार भी कर सकते हैं। आज आपके कार्यक्षेत्र पर आपका धन व्यय हो सकता है। आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी हो सकती है। कारोबार को लेकर आपका आज का दिन बढ़िया रहेगा किंतु आपको अपने कारोबार पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। आपके मन में भटकाव की स्थिति आ सकती है जो आपके कारोबार की स्थिति को प्रभावित कर सकती है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन प्रेम से संपन्न रहने वाला है, जीवन साथी की ओर से आपको कोई बेहतरीन लाभ प्राप्त हो सकता है। जीवनसाथी के द्वारा समझाया गया सुझाव आपके लिए काफी कामयाबी साबित हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज के दिन को आप खुलकर एंजॉय करेंगे और अपने दिल की बातों को साझा भी करेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदाई रहने वाला है। कारोबार में आज आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी जिससे आपके कारोबार के हालात बेहतर एवं मजबूत होंगे। आज आपको उच्च अधिकारियों की ओर से भी सराहा जा सकता है। वहीं आज आपके मन मे किसी तथ्य को लेकर आपके मन में क्रोध की भावना उत्पन्न हो सकती है जो आपके मन को काफी तनाव ग्रस्त कर सकता है। दोपहर के बाद आपकी परिस्थितियों में नकारात्मक परिवर्तन आ सकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा-पूरा रहने वाला है। आपके मध्य किसी तथ्य को लेकर तनावग्रस्त स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से पूर्ण रहने वाला है। आपके मन में संतुष्टि की भावना रहेगी। आज आपको आपके पिता की ओर से सहयोग प्राप्त हो सकता है जो आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा।