21 फरवरी 2021 राशिफल, इन जातकों के लिए दिन रहेगा उतार-चढ़ाव से भरा

Horoscope Today 21 February 2021 Dainik Rashifal Astrology Prediction in Hindi

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित परिणाम प्रदर्शित करने वाला है। कारोबार व कार्यशैली को लेकर कोशिश करें कि अपने आपको अधिक संयमित रखें। विवादित मसलों में खुद को पड़ने ना दे अन्यथा संभावना है कि यह छोटे-मोटे विवादित मसले किसी बड़े कानूनी विवादित स्वरूप में परिवर्तित हो जाए।

रोजगार व कारोबार आदि की स्थिति आज आपके मन को थोड़ा चिंतित कर सकती हैं, पर अपना नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास रखें। घर परिवार के मसलों को लेकर उतावले ना हों, बल्कि समझदारी से स्वयं व अपने स्वजनों की सूझबूझ से उसे सुलझाएं।

आज आपके सरकारी योजनाओं व सरकारी विषय वस्तु से जुड़े कार्यों के पूर्ण होने के आसार हैं। कारोबारियों के लिए आज का दिन मिश्रित परिणाम परिलक्षित करेगा। विद्यार्थियों का मन अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहेगा जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा। यह आपको भविष्य में अवश्य ही सफलता प्रदान करेगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपके घर परिवार का वातावरण काफी खुशियों से भरा रहने वाला है। पारिवारिक वातावरण आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेंगे। कारोबार व कार्यक्षेत्र आदि में आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होगी। किंतु कारोबार में आपको कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आप इन सभी चुनौतियों से डटकर सामना करेंगे और परिस्थितियों को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

आज आपके खर्च में काफी बढ़ोतरी होगी। आपके बढ़ रहे खर्च अधिकांशतः फिजूल की वस्तुओं पर होंगे जो आपके मन को चिंतित करने के साथ-साथ आपकी आर्थिक स्थिति को भी डामाडोल कर देंगे। अतः कोशिश करें कि अपने आर्थिक पहलुओं को लेकर थोड़ा योजनाबद्ध तौर तरीके से कदम आगे बढ़ाएं।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को लेकर दिन काफी शानदार रहने वाला है, आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आपके रिश्ते में प्रेम भाव बढ़ेगा । आज शाम को आपको अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने-फिरने अथवा किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

तुला राशि

आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है, आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी। घर परिवार के जनों को आज आप काफी तवज्जो देंगे। पारिवारिक तौर पर आप विशेष स्नेह एवं प्रेम की प्राप्ति करेंगे।

विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन काफी शानदार रहने वाला है, आपके जीवन साथी आपको काफी महत्व देंगे, आपके प्रति काफी प्रेम जताएंगे। आज आपके परिवार में किसी प्रकार के सुखद व शुभकारी समाचार के आने के आसार नजर आ रहे हैं।

नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है, आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। सामाजिक तौर पर भी आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। आप सामाजिक क्रियाकलाप में अग्रणी भूमिका अदा करेंगे जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे और आपकी तारीफ करेंगे।

आज आपके अंदर जोश व आत्मविश्वास की भावना देखने को मिलेगी जो वाकई सभी की ओर से सराहनीय रहेगी। आज अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, आपकी छोटी-छोटी लापरवाही आपकी सेहत को प्रभावित कर सकती है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। आपका दिन काफी लाभकारी व सुखद रहेगा। संतान की ओर से कोई सुखद शुभकारी समाचार प्राप्त होगा, सम्भवतः संतान के कारोबार व कार्य क्षेत्र की समस्याओं का निपटारा हो जाए और उन्हें नौकरी आदि की प्राप्ति हो जाए। आज आप संतान के भविष्य की चिंताओं से मुक्ति पा सकते हैं।

कारोबारी तौर पर भी दिन बढ़िया रहने वाला है। यदि आप किसी नए कारोबार के आरंभ के विषय मे विचार कर रहे हैं, तो इसके लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। आज आपको किस्मत का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

विद्यार्थियों के लिए भी दिन काफी अनुकूल रहने वाला है, आपके शिक्षकगण व आपके गुरु जी आपके प्रति अधिक सहयोगी नजर आएंगे। आज पिताजी की ओर से आपको कारोबार आदि को लेकर कोई बेहतरीन सुझाव की प्राप्ति हो सकती हैं जो आपके लिए भविष्य में फायदेमंद साबित होगा। कुल मिलाकर आपका आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...