सिंह राशि
आज भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य की बदौलत आपके कई कार्य आसानी से बन जाएंगे और आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। आज आपके भाग्य के कारण ऐसे भी कार्य बन जाएंगे जिन्हे लेकर आप लंबे अरसे से अथक प्रयास करने के बावजूद भी उन्हें पूर्ण नहीं कर पा रहे थे। आपका दिन काफी बेहतरीन व महत्वपूर्ण रहने वाला है।
अचल संपत्ति से जुड़े मसलों में आज के दिन आप जो भी गतिविधियां करेंगे, उनमें आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपके विरोधी आपके विरुद्ध भले ही कितना भी षड्यंत्र रच लें, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाएंगे। आपके ग्रह-गोचरों की परिस्थितियां उनको आप पर हावी होने नहीं देगी। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी दिन आपका बढ़िया रहने वाला है। आज आप अपनी बौद्धिकता के बलबूते पर भी कुछ विशेष करने का प्रयत्न करेंगे।
आज आप बड़ों की बातों को महत्व देंगे जिससे आपके शब्दों एवं शालीन बर्ताव से सभी आपकी ओर आकर्षित होंगे। आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। आज के दिन आपको खूब मेहनत करनी होगी, तभी आप कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे। भाग्य भरोसे बैठने से आप कुछ भी अर्जित नहीं कर पाएंगे।
हालांकि आज आपके अंदर आत्मविश्वास, जोश और उत्साह बरकरार रहेगा। आप हर प्रकार की चुनौतियों से संघर्ष करने हेतु स्वयं को तत्पर तैयार महसूस करेंगे। आपके लिए आज का दिन काफी अनुकूल व बेहतरीन रहने वाला है। आपके सभी संबंधों में प्रेम बरकरार रहेगा। आपको हर कार्य में सफलता की प्राप्ति होगी।
आमदनी के मामले में दिन आपका सामान्य तौर पर बढ़िया रहने वाला है, हालांकि दूसरी तरफ आपकी खर्च में काफी अधिक बढ़ोतरी हो जाएगी। किंतु आर्थिक पहलुओं के दृष्टिकोण से भी अगर देखें तो शाम के बाद आपकी परिस्थितियों में सुधार आएगा। पारिवारिक क्रियाकलाप में स्वयं को काफी व्यस्त महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप थोड़ा कम समय दे पाएंगे, किंतु अधिक प्रभावित होने नहीं देंगे।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपके लिए आज का दिन प्रेम से भरा-पूरा रहने वाला है। आज के दिन को खुलकर एंजॉय करेंगे।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन भी काफी अच्छा रहने वाला है, आप अपने दिन को आनंद व उत्साह के साथ व्यतीत करेंगे। आप का दिन का बेहतरीन रहेगा। कार्य क्षेत्र को लेकर भी परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेगी। आप अपने मन मुताबिक अपने कार्यों को एक-एक कर पूर्ण कर सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपकी सफलता आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी।
आज भाग्य भरोसे भी आपको कुछ सामान्य कार्य में सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आप अपने गृहस्थ जीवन को उचित मार्गदर्शन व सही तौर तरीके से खुशहाल में बनाने में रहेंगे। विवाहित जीवन यापन कर रहे जातकों का दिन भी आज का भी अच्छा रहेगा, आज आपको जीवनसाथी की ओर से कोई खुशखबरी प्राप्त होगी जो आपके मन को प्रसन्नता से भर देगी।
वृश्चिक राशि
घर परिवार का वातावरण आनंद से संपन्न रहेगा। पारिवारिक जन काफी खुश नजर आएंगे। घर में किसी प्रकार के समारोह आदि के आयोजन हेतु विधि व्यवस्था बनाई जा सकती है। आप स्वयं भी घर की खूबसूरती को बढ़ाने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
आप आज के दिन को खुलकर एंजॉय करेंगे और खूब खुश रहेंगे। आज आपकी माता जी भी आपके प्रति प्रेम एवं स्नेह की भावनाएं प्रदर्शित करेंगी।
कार्यक्षेत्र में आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। कारोबारियों को बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आज के दिन निवेश करना लाभकारी साबित हो सकता है। आज ध्यान रहे किसी अन्य के कहे सुने पर इतना अधिक भरोसा ना करने लगे की हर पहलुओं को समझे बिना ही अपनी राय रखने लग जाए। किसी के ऊपर उंगली उठाने से पूर्व विचार मंथन कर ले और हर तथ्य का पूर्ण रूपेण आकलन कर लें, तभी आप किसी के व्यक्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करें अन्यथा आपके लिए समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...