राशिफल 22 अक्टूबर 2020: इन 5 राशि वालों की संवरेगी किस्मत

Horoscope Today 22 October 2020 Aaj Ka Rashifal Astrology Prediction in Hindi

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज आपके कार्यक्षेत्र की स्थिति कुछ ठीक-ठाक नहीं रहेगी, अनेकानेक प्रकार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के स्वतः ही सामने आ जाने की वजह से आपका मन थोड़ा  थोड़ा तनावग्रस्त बना रहेगा। आपके मन में आज कई नकारात्मक विचार भी पनप सकते हैं जिस पर आपको सबसे पहले नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है। आपके मन की नकारात्मकता चहुं ओर नकारात्मकता फैला देगी जिससे आपके बन रहे कार्य भी बिगड़ जाएंगे। आज आपके कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी आदि से वाद-विवाद होने के आसार नजर आ रहे हैं, कोशिश करें फिजूल के मसले पर ध्यान ना दें। बेवजह का लड़ाई झगड़ा आपको व आपके मान सम्मान को क्षति पहुंचाएगा। आज आपको अचानक कहीं से धन प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, आज आपको अपनी सेहत पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। आपका वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को आज बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप स्वयं को मानसिक रूप से सशक्त व आंतरिक तौर पर आत्मविश्वास से भरा पूरा महसूस करेंगे, आप अपने सभी कार्यों को पूर्ण करने हेतु तत्पर नजर आएंगे। आज आपके कई अटके हुए कार्य भी बन जाएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। जबकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक अथवा जो भी जातक किसी से प्रेम करते हैं, वे उनके प्रति अपनी पूरी भावनाएं खुलकर व्यक्त करेंगे। वहीं कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभदायक ही रहने वाला है, आपके कार्य उन्नति की ओर अग्रसर होते हुए नजर आ रहे हैं। यदि आप साझेदारी में कारोबार शुरुआत करने हेतु विचार कर रहे हैं या फिर आपके कारोबार साझेदारी में चल रहे हैं, तो आपके संबंध और भी अधिक बेहतर होंगे और कार्य तरक्की करेगा। नौकरी पेशा जातकों को उनकी मेहनत का उचित परिणाम प्राप्त होगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा बीतने वाला है। आज आपके खर्च में भी थोड़ी कमी आएगी जिस वजह से आपका मन संतुष्ट रहेगा। आप स्वयं को आत्मिक तौर पर खुश महसूस करेंगे। हालांकि कुछ तथ्य को लेकर आपके मन में उथल-पुथल मची रहेगी। किंतु आज आपका काफी समय अपने कार्य पर जाएगा, आपका ध्यान भी कार्य की ओर ही केंद्रित रहेगा। इस वजह से आप मानसिक तनाव से जुड़े तथ्यों को महत्व नहीं देंगे। आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, आज वे काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। घर परिवार का माहौल खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, सुख शांति व्याप्त रहेगी। आज संतान की ओर से आपको सुख प्राप्त हो सकता है। गृहस्थ जीवन व्यतीत कर जातकों का आज का दिन प्रेम से भरा पूरा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन प्रेम से भरा रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जताको को आज अपनी बात को प्रियजन को समझाने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...