राशिफल 22 अक्टूबर 2020: इन 5 राशि वालों की संवरेगी किस्मत

Horoscope Today 22 October 2020 Aaj Ka Rashifal Astrology Prediction in Hindi

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके खर्च में कमी आएगी जिस वजह से आप स्वयं को खुश महसूस करेंगे। इसके अतिरिक्त आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं, आपकी बढ़ रही आमदनी आपकी उम्मीदों को भी बढ़ाएगी, साथ ही आप अपने घर परिवार के आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु किसी नए पदार्थ की खरीदारी कर सकते हैं जो पारिवारिक माहौल को खुशियों से भर देगा। घर परिवार के साथ आप अपना काफी समय व्यतीत करेंगे, पारिवारिक जीवन का खूब आनंद लेंगे। आप को स्वादिष्ट व्यंजनों के सेवन का अवसर भी प्राप्त होगा। वहीं कारोबार में आपके समक्ष कुछ ऐसी परेशानी आ सकती हैं जिसको लेकर आपका मन थोड़ा तनाव ग्रस्त हो जाएगा। हालांकि अंततः वरिष्ठ जनों व सहकर्मियों आदि के सहयोग से समस्याओं का समाधान निकल आएगा। वैवाहिक जीवन के जातकों का आज का दिन सामान्य तौर पर बेहतर व्यतीत होने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत करने वालों का दिन काफी बढ़िया रहेगा। आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य तौर पर फलदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों के सार्थक व सफल होने के आसार नजर आ रहे है। हालांकि बावजूद इसके आपके समक्ष कुछ ना कुछ उतार-चढ़ाव स्थितियां आती रहेंगी जिसका आपको डटकर सामना करने की आवश्यकता है। कोर्ट कचहरी आदि जैसे कानूनी मसलों को लेकर आपको अधिक सतर्क व सावधान हो जाने की आवश्यकता है। कोशिश करें कि आज ऐसे मसलों में ना ही पड़े तो बेहतर है। पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा पूरा रहेगा, आज आपको अपने घर परिवार के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। दिन खुशहाल रखने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन बढ़िया ही रहेगा।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आपके समक्ष अनेक प्रकार की चुनौतीपूर्ण स्थिति आएंगी जिनसे आपको डरने की बजाय उनका डटकर सामना करने की आवश्यकता है, तभी स्थितियां बेहतर हो पाएंगी। यूं परेशानियों से डर कर भागना लंबे समय तक काम नहीं आएगा, एक न एक दिन आपको हर परिस्थितियों का सामना करना ही होगा। अतः कोशिश करें कि सभी समस्याओं का सामना करते हुए आगे बढ़े। कार्य क्षेत्र की स्तिथि आज कुछ ठीक नहीं रहेगी, सहकर्मी आपके विरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में आपको अपनी ओर से सभी के प्रति सद्भावना दर्शाते हुए मिलजुल कर काम बनाने की कोशिश करनी चाहिए। घर परिवार का वातावरण बढ़िया ही रहने वाला है। आप स्वयं को आज मानसिक रूप से तनावग्रस्त महसूस कर सकते है। अधिक चिंताग्रस्त ना हो अन्यथा आपकी सेहत की स्थिति प्रभावित हो सकती है।