धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक व्यस्तता पूर्ण रहेगा। आप सामाजिक गतिविधि में अपना समय व्यतीत करेंगे। घर परिवार का वातावरण अनुकूल बना रहेगा जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा।
विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आप विशिष्ट सफलता की प्राप्ति कर सकते हैं। इसके लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी, आपकी मेहनत ही आपको सफलता तक ले जा पाएगी।
आज आपको आपके अटके हुए धन वापस प्राप्त हो सकते हैं जिससे आपका मन खुश रहेगा। आज शाम को आप भ्रमण करने हेतु पारिवारिक जनों के साथ जा सकते हैं। आज आपकी भौतिक सुख संपदा में कमी आ सकती हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों की वाणी लोगों को आज अपनी ओर आकर्षित करेंगी। आप अपनी वाणी के बलबूते पर कई बड़े व्यापारियों से बड़ी व महत्वपूर्ण डील भी करवा लेंगे। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है।
प्रेम सम्बंधित मामलों में आज का दिन रिश्ते के घाव पर मरहम जैसा रहेगा। आज आपके मध्य के तनाव आदि के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि विवाहित जातको के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। आज अपनी वाणी के मामले में थोड़ा सा संयम रखें।
विद्यार्थियों को आज थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आज अगर आप कहीं प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो दिन आपका बहुत परेशानियों से भरा हो सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों का पूरा दिन कारोबार में ही गुजर जाएगा। आप अपनी निजी जीवन हेतु समय नहीं निकाल पाएंगे जिससे आपके कुछ रिश्ते प्रभावित भी हो सकते हैं। कोशिश करें कि अपने कार्य क्षेत्र के साथ-साथ अपने जीवन को भी संतुलित बनाए रखें।
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन आनंददायक बना रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ विशिष्ट बदलाव भी ला सकते हैं। आज आपके विरोधी आपके विरुद्ध अपनी रणनीतियां तीव्र करेंगे किंतु उन्हें इसका कोई विशेष लाभ नहीं हो पाएगा। आप अपनी बौद्धिकता व समझदारी के बलबूते पर उनसे निबट लेंगे।
आज आपको अपने मित्रों के साथ घूमने-फिरने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है। आज की शाम आप मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने अथवा खाने-पीने जा सकते हैं जिससे आपका मन तरोताजा महसूस करेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को आज भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य के बलबूते पर आपके कई कार्य बन जाएंगे। आप जिस भी कार्य में हाथ लगाएंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी और आपको बहुत अधिक परिश्रम भी नहीं करना पड़ेगा। हालांकि आज आपके विचारों व स्वभाव में कुछ अटपटा सा परिवर्तन भी देखने को मिलेगा। आप आज क्षणिक काल में काफी क्रोधित, तो अगले ही पल में तुरंत शांतचित हो जायेंगे। ऐसे में ध्यान रहे कि किसी से बेवजह ना उलझे। कुछ ऐसी गतिविधियां ना करें जो दूसरे के मन को आहत कर दें।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। हालांकि आज आपके जीवनसाथी किसी बात को लेकर आपसे काफी क्रोधित हो जाएंगे। प्रेम जीवन मे खुशहाली बरकरार रहेगी।