धनु राशि
धनु राशि के जातकों के ग्रह-गोचरों की परिस्थितियां आज अनुकूल बनी रहेगी। आपका मन खुश रहेगा। परिजनों की ओर से भी आपको प्रेम की प्राप्ति होगी। आज आप पारिवारिक आवश्यकताओं को समझेंगे और उन्हें महत्व देंगे, साथ ही आप अपने घरेलू जीवन पर अपना ध्यान भी केंद्रित रखने का प्रयत्न करेंगे। संभावना है कि आप अपनी माताजी की आवश्यकताओं की भी पूर्ति को ध्यान में रखते हुए कोई बेहतरीन सुंदर उपहार आदि उन्हें प्रदान कर सकते हैं जो आपकी माताजी के मन को भी खुशी से भर देगा। आज आप नए वाहन मकान आदि की खरीदारी की इच्छा रखेंगे और यह इच्छाएं आपकी काफी तीव्र हो सकती हैं, अतः अपनी इच्छाओं को आप एक नया मोड़ भी दे सकते हैं, अर्थात आप वाहन मकान आदि हेतु प्रयास कर सकते हैं। आज आप कार्यों को लेकर आलस्य बरतने से बचने का प्रयत्न करें। अपने प्रबंधकीय कौशल को बेहतर करने की कोशिश करें। विद्यार्थियों को अपने प्रबंधकीय कौशल को सुधारने करने की अधिक आवश्यकता है, तभी आपका दिन बढ़िया रह पाएगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप खूब मेहनत करेंगे, अपनी ओर से हर प्रकार के प्रयत्न करेंगे। आज का दिन आपका काफी बेहतरीन व सुखद बितने वाला है। आज आपकी पुरानी यादें भी तरोताजा होगी। आपको अपने पुराने मित्रों से मिलने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आप उनके साथ मिल-बैठकर खूब बातें करेंगे। आज आपको आपके भाई-बहनों की ओर से कोई सुखद व बेहतर समाचार मिल सकता है जो आपके मन को प्रसन्नता से भर देगा। आज आपको अपने कारोबार से जुड़े किसी कार्य अथवा किसी निजी कार्य आदि को लेकर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, वे आपके विरुद्ध कुछ नये षड्यंत्र रच सकते हैं। हालांकि आप उन पर हावी रहेंगे, पर बावजूद इसके सतर्कता बरतना सही रहेगा। आज आप स्वयं को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करते हुए कार्य क्षेत्र से जुड़ा कोई निर्णय ले सकते हैं। आज आपके उच्च अधिकारी आपकी काबिलियत की परख करने हेतु प्रयासरत रहेंगे, ऐसे में आपको उनकी परख पर खरा उतरने की आवश्यकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा। आपके ग्रह-गोचरों की परिस्थितियां आपके पूर्णरूपेण अनुकूल नहीं है। आज आपको आर्थिक मसलों को लेकर अनेकानेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि आपके धन लाभ होने के आसार हैं, आपको किसी न किसी मार्ग से धन प्राप्त होता रहेगा जिससे आप थोड़े चैन और सुकून की सांस ले पाएंगे और आपके पुराने कर्ज आदि भी कम हो जाएंगे जो आपके मन को बोझ से मुक्त करेगा। वहीं अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आप काफी क्रियाशील हो सकते हैं। बैंक में लोन आदि हेतु प्रयास कर सकते हैं। दिन आपका आज लाभकारी साबित होगा। वहीं आज आपको आपके मनोनुकूल भोजन का सेवन करने का अवसर प्राप्त होगा जो आपके मन को प्रसन्नता से भर देगा। पारिवारिक तथ्यों पर आप पारिवारिक जनों के साथ मिल बैठकर विचार कर सकते हैं। आज आपकी वाणी में थोड़ी कठोरता रहेगी। कोशिश करें कि अपनी वाणी को सामंजस्य से भरा बनाकर रखें। कारोबारियों के लिए दिन लाभकारी हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप जिस भी कार्य हेतु प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति बड़ी ही आसानी से हो जाएगी। आपके अंदर आत्मविश्वास बना रहेगा। आपकी सेहत के स्थिति के भी बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप स्वयं को प्रसन्न व प्रफुल्लित महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन काफी अच्छा व सुखद रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए किसी नए तत्व की खरीदारी करेंगे जो आपके जीवनसाथी को खुशियां प्रदान करेगा। कारोबार को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आपको आपकी आमदनी हेतु कोई बढ़िया मार्ग प्राप्त हो सकता है। वहीं सरकारी नौकरी आदि से जुड़े जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपको प्रमोशन या कोई विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है। आज के दिन आप स्वयं की उन्नति हेतु कुछ नए मार्गों का शिरोधार्य करेंगे जो आपके लिए वास्तव में आपके उद्देश्यों को पूर्ति करने योग्य रहेगा।