धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आज के दिन आपको कहीं यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है, यह यात्रा आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है। आपका दिन भी आज काफी रोचक रहेगा, आप मनोरंजन आदि हेतु भी समय निकालेंगे। घर परिवार के जनों के प्रति आपका पूरा पूरा ध्यान व प्रेम बना रहेगा। पारिवारिक जन भी आप का खूब ख्याल रखेंगे और आपके भले हेतु विचार करेंगे। माताजी की ओर से आपको प्रेम व स्नेह की प्राप्ति होगी। आज आप दूसरों की सलाह को भी महत्व देंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, जीवन साथी की समझदारी आपके रिश्ते को खुशहाल बनाएगी। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज लंबे अर्से के बाद आपको किसी पुराने मित्र के साथ समय व्यतीत करने और वार्तालाप करने का भी बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है। कारोबार में स्थितियां कुछ ठीक नहीं रहेगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी व्यस्तता पूर्ण रहेगा। आज आप जीवनसाथी को लेकर काफी प्रेम व तत्परता दिखाइएगें, आप जीवनसाथी को खुश रखने के सभी कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे और उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करेंगे। आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इसी तथ्य को लेकर आप काफी दुविधा जनक स्थिति में भी नजर आएंगे। कारोबार में आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आज आपको पूर्व में किए गए निवेश से लाभ हासिल हो सकता है। यदि आप शेयर बाजार आदि में निवेश हेतु विचार कर रहा है, तो आज का दिन आपके लिए शुभकारी व लाभदायक साबित हो सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव रहने वाला है। आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं रहेगी, आप किसी बड़ी बीमारी के चपेट में भी आ सकते हैं। आप को आंख से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, आंख में दर्द, जलन आदि हो सकता है। आज आपके खर्च में भी काफी बढ़ोतरी होगी। हालांकि आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं, बावजूद इसके आपको अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है अन्यथा आर्थिक स्थिति भविष्य हेतु कर सकती हैं और कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करेंगे। आपके ऊपर आपके पारिवारिक जीवन का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा, आप अपनी पारिवारिक जनों की वजह से थोड़े उखड़े-उखड़े से रहेंगे। संतान की ओर से आज कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आपके मध्य प्रेम बना रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आपका मन काफी खुश रहेगा। घर परिवार का वातावरण भी खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, आज आप पारिवारिक आवश्यकता और सुख समृद्धि की वस्तुओं को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे जिससे पारिवारिक जनों के मन में आपके प्रति सम्मानजनक दृष्टि बनी रहेगी। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपके जीवन साथी अपने मन की बातों को आप से जाहिर कर सकते हैं, अपनी समस्याओं को भी आपसे साझा करेंगे जिससे आपके मन में उनके प्रति और भी अधिक प्रेम निष्ठा व समर्पण की भावना जागृत हो जाएँगी। कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी लाभकारी साबित होने वाला है, भाग्य का भी आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है।