25 जनवरी 2021 राशिफल, इन जातकों की आय में हो सकती है वृद्धि

Horoscope Today 25 January 2021 Dainik Rashifal Astrology Prediction in Hindi

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सफलता प्रदान करने वाला है। आज आपके द्वारा किए गए प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि आज आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य अटक भी सकते हैं। कार्य में आपको देरी होगी। उलझने आएंगी जिनका आप डटकर मुकाबला करेंगे और परिस्थितियों को संभालने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश रखेंगे।

प्रतियोगिता परीक्षा आदि को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, सफलता की प्राप्ति करेंगे। आज आपके कार्य की सराहना की जाएगी। आपके विरोधी भी आपकी प्रशंसा करने से नहीं चूकेंगे। आज आपको शासन सत्ता की ओर से पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

ससुराल पक्ष के जनों की ओर से भी आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्तों में खुशहाली व प्रेम बरकरार रहेगा, आपके आपसी संबंध के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य तौर पर ठीक-ठाक रहेगा। आज आपको अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा का महत्व व उसकी गरिमा का भान होगा। आप सामाजिक क्रियाकलापों में काफी सक्रिय नजर आएंगे।

आज का दिन आपको कई प्रकार के महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करेगा। आप आज अपने चरित्र और व्यक्तित्व अपने सोच विचार आदि के संबंध में आत्ममंथन कर सकते हैं। वहीं करियर व कार्यक्षेत्र आदि को लेकर आपका आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आप खूब तरक्की करेंगे और काफी सक्रिय नजर आएंगे।

हालांकि घर परिवार का वातावरण आज बेहतर नहीं रहेगा। पारिवारिक तथ्यों को लेकर थोड़े तनावग्रस्त हो सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं के समाधान हेतु हल निकालने के संबंध में विचार कर सकते हैं। पिताजी के स्वास्थ्य की स्थिति में गिरावट देखने को मिलेगा, अतः उनका अधिक से अधिक ख्याल रखें और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं हेतु तुरंत चिकित्सीय उपचार भी करवाएं। आज आपके घर में खुशियों का आगमन होगा जो पारिवारिक वातावरण को काफी हद तक बेहतर बनाने में सफल रहेगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज भाई बहनों के संबंध बेहतर हो सकते हैं, आपके व भाई-बहनों के मध्य के पुराने तनाव आदि समाप्त हो जाएंगे।

आज आपको अपनी वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, अति उत्साह में आकर कुछ ऐसा उल्टा-पुल्टा ना बोल जाए जो आपकी छवि को भी को बिगाड़ दे।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके रिश्ते में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। समझदारी दर्शाए अगर कोई भी गलतफहमी उत्पन्न हो रही हो तो मिल बैठकर वार्तालाप द्वारा उसे समझाने का प्रयत्न करें, ना कि वाद-विवाद द्वारा उसे बढ़ावा दें। सेहत की स्थिति आपकी कुछ ठीक नहीं रहेगी, अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें। स्वास्थ्य को नजरअंदाज करना को महंगा पड़ सकता है। आज आप अपने करियर व कार्य क्षेत्र की स्थिति के सुधार हेतु कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा बना रहने वाला है। आपके घर परिवार का वातावरण काफी सुखद एवं शांतिपूर्ण रहेगा जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा।

आज घर मे अथितियों का दिन भर आना-जाना लगा रहेगा जिस वजह से घर में रौनक बरकरार रहेगी। हालाँकि दिन व्यस्तता पूर्ण भी रहने वाला है। अतिथियों की आवभगत के कारण आपके खर्च में आज काफी बढ़ोतरी होगी। आज आपको माताजी की ओर से विशेष सहयोग प्राप्त होगा,उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा।

दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन पहले की अपेक्षा काफी बेहतरीन रहने वाला है, आज आप अपने जीवनसाथी से भविष्य की कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं पर विचार मंथन करेंगे। आज आपको जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने-फिरने जाने का भी अवसर प्राप्त हो सकता है। हालांकि की यात्राओं को लेकर दिन बहुत बेहतर नही है। शारीरिक कष्ठ का सामना करना पड़ेगा। नौकरी पेशा जातकों का दिन अच्छा रहेगा, आपके मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है।