आज दिनांक 26 फरवरी 2021, दिन शुक्रवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 26 फरवरी 2021 का राशिफल।
मेष राशि
आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें।, आपकी वाणी आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकती हैं। कोशिश करें कि आर्थिक मसलों को लेकर विवादित वातावरण उत्पन्न ना होने दें।
यदि आप आज किसी नए कारोबार की आरंभ हेतु विचार कर रहे हैं तो आपका आज का दिन काफी लाभकारी साबित हो सकता है। आपको अपने कार्य में खूब सफलता की प्राप्ति होगी। आज आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। आप अपने कार्य पर अपना पूरा-पूरा ध्यान केंद्रित रखने एवं स्वयं को आत्मविश्वास से भरा हुआ भी महसूस करेंगे।
हालांकि इन सबके मध्य अपनी सेहत की स्थिति का भी विशेष ख्याल रखें। आज स्वास्थ्य की वजह से आपके लिए नई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी। आज आपके भाई के द्वारा दी गई सलाह आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है। घर परिवार को लेकर आज आप विचारणीय स्थिति में रहेंगे।
वृषभ राशि
आपका दिन आर्थिक मसलों को लेकर उन्नति प्रदायक है, आप खूब आमदनी अर्जित कर पाएंगे, किंतु आपके खर्च में भी दूसरी तरफ काफी अधिक वृद्धि हो जाएगी। आप एक तरफ अपने धन को संचित करने में मेहनती बने रहेंगे तो वहीं दूसरी तरफ आप के धन यूं ही व्यर्थ में फिजूल के तथ्यों पर बर्बाद होंगे। कोशिश करें कि आर्थिक मसलों में संतुलन बनाकर अपने कदम आगे बढ़ाए और फिजूलखर्ची पर लगाम लगाएं।
आज आपको अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। हालांकि विद्यार्थियों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपको नये नये अनुभव अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। आपके शिक्षकगण आपके प्रति सहयोगी बने रहेंगे। आज के दिन आप अपनेअपनी शिक्षा-दीक्षा हेतु जो भी कार्य करेंगे, उन कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी।
ये भी देखें: आज का दैनिक राशिफल
मिथुन राशि
कारोबार व कार्य क्षेत्र आदि को लेकर आपका आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आज आपको कारोबार व कार्य क्षेत्र में किसी खास चुनौती अथवा समस्या से निपटने हेतु जीवनसाथी द्वारा दी गई सलाह खूब काम आ सकती हैं। आपके जीवनसाथी आपके लिए मददगार व कारोबार में सलाहकार होना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
विद्यार्थियों के लिए दिन वैसे तो बढ़िया रहने वाला है, किन्तु फिर भी आज आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी। आप अपने मेहनत के बलबूते पर ही सफलता अर्जित कर पाएंगे अन्यथा कुछ भी हासिल कर पाना आपके लिए नामुमकिन सा हो जाएगा।
कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह की तिथि के निर्धारित हो जाने की सम्भावना नजर आ रही हैं। आपका मन भी खुश रहेगा। गृहस्थ वातावरण सुखद एवं शानदार रहेगा। पारिवारिक जनों के मन में खुशी की भावना बरकरार रहेगी। यदि आपके कोई महत्वपूर्ण कार्य लंबे समय से अटके हुए हैं या उसमें आपको व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है, तो संभवतः आज वे कार्य बन जाएँ।
कर्क राशि
आज सेहत के प्रति लापरवाही आपके लिए महंगी साबित हो सकती है। अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें। बाहर के खानपान पर परहेजी बरते। इधर-उधर का भोजन खाना आपको महंगा पड़ सकता है।
कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपके कारोबार से संबंधित जो भी योजनाएं होंगी, वे सभी आपके लिए लाभकारी साबित होंगी, साथ ही आप जिन भी नई योजनाओं का क्रियान्वयन करने जा रहे हैं, वे सभी आपके लिए भविष्य में काफी लाभकारी एवं आपके कारोबार हेतु उन्नति प्रदान साबित होगी।
आज घर परिवार के जनों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे, रिश्तो में प्रगाढ़ता आएगी। आपका ध्यान पारिवारिक खर्चों पर नहीं रहेगा। कोशिश करें कि अपने पारिवारिक खर्च को भी तौर तरीके से लेकर चले तो बेहतर होगा अन्यथा फिजूलखर्ची आपके लिए समस्या बन सकती हैं। आज आपके समक्ष चुनौती से भरी परिस्थितियां भी आएंगी किंतु आप उनका डटकर सामना करने हेतु स्वयं को सक्षम महसूस करेंगे और कामयाबी की प्राप्ति भी करेंगे।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...