धनु राशि
सरकारी नौकरी कर रहे जातकों का आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप के हालात बेहतर हो सकते हैं। आज आपके कार्यक्षेत्र की परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। आज आपका मन धार्मिक क्रियाकलापों की ओर अग्रसर हो सकता है, पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं और ऐसे क्रियाकलाप में काफी सक्रिय और अग्रणी भूमिका निभाएंगे। आज आप सामाजिक कार्यों को लेकर भी काफी दिलचस्पी दर्शाएंगे और सामाजिक क्रियाकलापों में भी एक उभरता हुआ चेहरा बनेंगे। आज आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि हो सकती है, आपकी कीर्ति व यश चहु ओर फैलेंगे। लेकिन आज आपका मन संतान को लेकर व उसके क्रियाकलापों को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकता है, किन्तु जब आपको वास्तविकता का भान होगा तो आप तथ्यों को समझने के पश्चात अपनी संतान के ऊपर गर्व महसूस करेंगे और आपका मन खुशी से खिल उठेगा। शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन अनुकूल रहेगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों की आज आमदनी में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे है। आपकी बढ़ रही आमदनी आपके मन को प्रसन्न कर देगी, आपका मन खुश रहेगा। आज आपके आर्थिक हालात के भी बेहतर हो जाने के आसार नजर आ रहे है। घर परिवार का वातावरण खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। आज कारोबार को लेकर आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास रंग लाएंगे जिससे आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, आपके मध्य परिस्थितियों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा जिस वजह से आपका पारिवारिक माहौल भी कहीं ना कहीं प्रभावित होगा। ऐसे में परिस्थितियों को आप अपनी शालीनता और समझदारी के साथ निपटाने का प्रयास करें। आज आप अपने किसी बड़े-बुजुर्गों, वरिष्ठ जन आदि की बातों को काफी ध्यान पूर्वक सुने और उसे अपने जीवन में अपनाने करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम बना रहेगा। आज आपको भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त हो सकता है, हालांकि कुछ मसलो को लेकर आपके मध्य वाद-विवाद शांत होने की बजाय और भी अधिक तूल पकड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आज आपको बौद्धिकता के साथ-साथ चतुराई को अपनाने की आवश्यकता है, तभी आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। कारोबार को लेकर आपका आज का दिन अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन पढ़ाई लिखाई को लेकर काफी अच्छा रहने वाला है। घर परिवार का वातावरण भी अनुकूल रहेगा। हालांकि आज आप स्वयं को थोड़ा बहुत परेशान महसूस कर सकते है, कोशिश करें कि अपने आप पर अधिक तनाव हावी ना होने दें।
मीन राशि
आज आपके किसी यात्रा के योग बन रहे हैं जिस हेतु आज का दिन अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है। आज अन्य पक्षों को लेकर भी आपका दिन काफी अनुकूल रहने वाला है। आप आप अपने कारोबार बेहतर कर पाने में सक्षम महसूस करेंगे। भाग्य पक्ष का पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिस वजह से कई कार्य बन जाएंगे आज आप अपने निर्णय को लेकर काफी सशक्त व सुदृढ़ महसूस करेंगे। आपके निर्णय सभी कार्यों को व हालात को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे। इन सबके मध्य आपको अपनी सेहत को लेकर अधिक सचेत होने की आवश्यकता है, आपके स्वास्थ्य की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। ऊपर से मौसमी प्रभाव आपके ऊपर और भी अधिक नकारात्मक प्रभाव दशा सकता है जो आपके लिए और भी अधिक हानिकारक साबित हो सकता है। दंपति जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य प्रेम बना रहेगा, जीवन साथी आपका ख्याल रखेंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा साबित होने वाला है।