27 जनवरी 2021 राशिफल, इन जातकों को मिलेगा किस्मत का पूर्ण सहयोग

Horoscope Today 27 January 2021 Dainik Rashifal Astrology Prediction in Hindi

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आज आपके समक्ष कई प्रकार की चुनौतियां आएंगी और आप उनसे दो-दो हाथ कर मुकाबला करते हुए परिणाम तक पहुंचेंगे, और परिणाम आपके लिए सफलता प्रदान ही रहेगा।

आज आपको अपने विरोधियों से थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है। हालांकि आपके विरोधी आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे किंतु फिर भी संभल कर रहना अति आवश्यक है।

न्यायालय आदि से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन सफलता प्रदान साबित होने वाला है। नौकरी-पेशा जातकों की स्थिति के सुदृढ़ होने के आसार नजर आ रहे हैं, आप अपने क्षेत्र में प्रगति करेंगे। कारोबार में आपको लाभ की प्राप्ति होगी, आपके कारोबार में स्थिति के बेहतर होने के आसार हैं।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आपका दिन रोमांटिक और खुशहाल बीतेगा। वही वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, परिस्थितियां उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकती हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य तौर पर ठीक-ठाक रहने वाला है। किंतु आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके सेहत की स्थिति बिगड़ सकती हैं, अतः अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें।

करियर व कार्य क्षेत्र को लेकर आपका दिन पहले की अपेक्षा काफी अच्छा रहेगा, आपकी परिस्थितियों में सुधार आएगा। आज के दिन यात्राओं से बचने का प्रयत्न करें। यात्रा हेतु आपका दिन ठीक नहीं है। किसी प्रकार की दुर्घटना आदि के घटित होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

आज आपके घरेलू खर्च में काफी बढ़ोतरी हो सकती है जिस वजह से आपका मन थोड़ा चिंतित रह सकता है। किंतु दूसरी तरफ आपकी आमदनी में शाम ढलते-ढलते काफी इजाफा हो जाएगा जिस वजह से आपकी परेशानियों का हल भी निकल आएगा।

प्रेम सम्बंधित मामलों में आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकता है, स्थिति तनावपूर्ण हो सकती हैं।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को आज भाग्य का सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य के बलबूते पर आप अपने कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण कर पाने में सफल होंगे। आज का दिन आपका काफी सुखद एवं आनंददायक रहने वाला है। आप हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति करेंगे।

राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है, साथ ही आपके संपर्क भी बढ़ेंगे। आज आप स्वयं को बौद्धिक तौर पर विस्तृत व सुखद महसूस करेंगे।

आज आपको आपके मित्रों से भेंट करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है, मित्रों का सहयोग भी आपके कई अटके कार्य को पूर्ण करने में लाभकारी साबित होगा। आज आपके अटके हुए धन भी आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं। आज शाम आप किसी मांगलिक कार्यक्रम व समारोह आदि में जा सकते हैं।

आज आपके विरोधी आप पर हावी होने हेतु खूब प्रयत्न करेंगे और साजिशों का जाल बनेंगे, अतः आपको उनसे अधिक सावधान व सतर्क रहने की आवश्यकता है।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक व्यस्तता पूर्ण होने वाला है। आज आपको कई महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर खूब भागदौड़ करनी पड़ सकती है, किंतु इन कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात आप स्वयं को आंतरिक तौर पर काफी आनंदित और प्रफुल्लित महसूस करेंगे। आपको ऐसा महसूस होगा कि आपके किसी बड़े तनाव की वजह का आज समापन हो गया है। इस वजह से आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा।

आज आप अपनी बौद्धिकता का प्रयोग करते हुए धन लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं। भाग्य का आज आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य के बुलंद सितारों की वजह से भी आपके कई महत्वपूर्ण कार्य के पूर्ण होने में सहयोग प्राप्त हो सकता है।

आज आपके किसी स्वजनों में से किसी से आपके वाद-विवाद हो सकते हैं। थोड़ा संभल कर रहे और दूसरों से उलझने से बचें। आज अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें, साथ ही अपने खान-पान पर भी ध्यान दें। आज किसी भी तथ्य को लेकर अत्यधिक उतावलें ना हो जाए, थोड़ा धैर्य धरें और महत्वपूर्ण कार्य को सोच समझकर पूर्ण करें।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...