धनु राशि
धनु राशि के जातकों के अंदर गंभीरता, आत्मविश्वास व एकाग्रता देखने को मिलेगा। आप सभी कार्यों को गंभीर तरीके से पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। हालांकि आपके अंदर कहीं न कहीं स्वार्थ भाव भी बना हुआ रहेगा जो अपनी प्रबलता जाहिर करेगा। आज आपके समक्ष कुछ ऐसी घटनाएं अथवा क्रियाकलाप घटित हो सकते हैं जो आपके आत्मविश्वास को बिगाड़ सकते हैं। आप अपने निजी जीवन को लेकर थोड़े अधिक चिंतित व तनावग्रस्त हो सकते हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन भावनाओं और संवेदनाओं से भरा रहेगा, आज स्वयं को धैर्य से बांधे रखें एवं अधीर ना हो। आज आप अपने मन में किसी लक्ष्य का निर्धारण कर सकते हैं और उसको लेकर आप क्रियाशील भी हो जाएंगे। आज आपको किसी खास क्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
मकर राशि
आज स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर रहेगी। आपकी पुरानी सेहत से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकल सकता है। आपको आपके असाध्य रोगों बीमारियों से भी निजात मिल सकती है जिससे सेहत में सुधार आएगा। घर परिवार के सदस्यों का भी आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जनों की ओर से आपको आर्थिक तौर पर मदद भी मिल सकती है। आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है अन्यथा आपका क्रोध आपके दांपत्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। आप गुस्से में आकर अपने जीवनसाथी से भला बुरा कह सकते हैं जो आपके रिश्ते को प्रभावित करेगा। वहीं कारोबार के हालात बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपनी ओर से भी उन्नति की उम्मीद लगाए मेहनत करेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के संबंध में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने प्रियजन से थोड़े उखड़े-उखड़े से रहेंगे। आप मेलजोल आदि से जुड़े योजनाओं को टाल देंगे। नौकरी-पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके कारोबार के हालात बेहतर बने रहेंगे। आप शांत व संतुष्ट मन से क्रियाशील रहेंगे। आपकी सेहत के हालात बेहतर होंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी योजनाओं के ऊपर काफी क्रियाशील नजर आएंगे। आप अपनी कई योजनाओं का क्रियान्वयन भी कर लेंगे। आज आपके आर्थिक हालात के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को जीवनसाथी की ओर से कोई सुंदर उपहार प्राप्त हो सकता है। आप अपने निजी जीवन की समस्याओं को सुलझाने में भी सफल हो सकते हैं जिससे आपका मन कई प्रकार की समस्याओं से मुक्त हो जाएगा। आज आप अपने आपको थोड़ा शांत और आंतरिक तौर पर खुश महसूस करेंगे। आप किसी से भी वार्तालाप करने में सोच समझकर बोलेंगे जो आपके मानसिक गंभीरता को प्रदर्शित करेगा और आपकी बौद्धिकता का भी परिचायक बनेगा। आपके कारोबार हेतु भी आज का दिन लाभकारी साबित होने वाला है। यदि आप किसी नए कारोबार की शुरुआत करना चाहते हैं तो उसके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आप अपने कारोबार को बेहतरीन तरीके से उन्नति की ओर अग्रसर कर पाएंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को आज काफी मेहनत करनी पड़ सकती है, तभी आप अपने मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। वहीं ऑनलाइन कार्यों से जुड़े जो भी आपके अटके हुए कार्य थे, वे सभी आज पूर्ण हो सकते हैं। आपको काफी समय कंप्यूटर के सामने बैठ कर बिताना पड़ सकता है जिस वजह से आपको आंखों में जलन की अनुभूति होगी। आज आप अपने कारोबार से कुछ दिनों के लिए विराम लेने के बारे में सोच सकते हैं। आप किसी छुट्टी आदि के नाम पर कहीं घूमने फिरने जाने की योजनाएं बना सकते हैं। आपका आज का दिन उन्नति प्रदान करेगा। आप भविष्य से जुड़ी योजनाओं का निर्धारण कर सकते हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन का थोड़ा विवादित सा रहने वाला है। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने जीवनसाथी का व्यवहार काफी चिंतित करेगा। आज आपको आंखों से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। आज आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, पर यात्रा हेतु आज का दिन कुछ ठीक नहीं है।